---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड पर बनेगा अंडरपास, 99.74 करोड़ रुपये की आएगी लागत

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए सेक्टर-146 और 147 के बीच 800 मीटर लंबे अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए कुल 99.74 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Nov 8, 2025 21:21

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए सेक्टर-146 और 147 के बीच 800 मीटर लंबे अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए कुल 99.74 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अंडरपास डायफ्राम तकनीक से बनेगा और निर्माण एजेंसी का चयन प्रक्रिया में है.

इन सेक्टर से होकर गुजरेगा

यह लिंक रोड सेक्टर 146-147 में 45 मीटर चैड़ी सड़क से होकर हरनंदी पुल से नालेज पार्क-3 एलजी चैक तक जाएगी. नोएडा की ओर से एप्रोच रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है, जबकि हरनंदी नदी पर पुल का निर्माण जारी है. ग्रेटर नोएडा की ओर एप्रोच रोड पर विवाद के कारण कार्य में देरी हुई है, जिसे जल्द ही खत्म कर निर्माण शुरू कराया जाएगा. 290 मीटर लंबे पुल का निर्माण लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है. नोएडा प्राधिकरण ने अपनी ओर से 80 प्रतिशत एप्रोच रोड का काम पूरा कर लिया है.

---विज्ञापन---

मार्ग में किया गया बदलाव

पहले यह अंडरपास झट्टा पर बनाने की योजना थी, लेकिन निरीक्षण के बाद मार्ग में बदलाव किया गया. अब यह अंडरपास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के 16.900 किमी पर सेक्टर-145, 146, 155 और 159 के बीच बनाया जाएगा. इससे सेक्टर 151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 162 और आसपास के नौ गांवों को सीधा लाभ मिलेगा.

यात्रियों को होगा लाभ

लिंक रोड बनने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे. दिल्ली और नोएडा से एक्सप्रेसवे होते हुए परीचैक, एलजी चैक, कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, सेक्टर गामा एक, गामा दो, बीटा एक, बीटा दो, उद्योग विहार और गाजियाबाद तक की यात्रा करने वालों की दूरी में लगभग 16 किमी की कटौती होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने रजिस्ट्री को लेकर किया प्रदर्शन, जल्द मिल सकती है राहत

First published on: Nov 08, 2025 09:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.