Noida: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती ने अपने अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवती गंभीर रुप से घायल हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बेटी के इस कदम से परिवार सदमे में है। पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला है, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
MBA की छात्रा है युवती
यह पूरा मामला सेक्टर 121 का है। 24 साल की युवती MBA की छात्रा है। वह अजनारा होम्स सोसायटी में रहती है। उसकी दोस्ती एक 23 साल के लड़के से टेलीग्राम ऐप पर हुई थी। दोस्ती आगे बढ़ी तो दोनों के बीच प्यार हो गया। अब युवती उस लड़के से शादी करना चाहती है। लड़का बदायूं जिले का रहने वाला है।
रिश्ते के विरोध में लड़की के घरवाले
पुलिस के अनुसार, जब युवती के परिवार के सदस्यों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उन्होंने उनके रिश्ते का विरोध किया। युवती उस लड़के से शादी करना चाहती है, लेकिन उसके परिवार के सदस्य इससे सहमत नहीं हैं।
घरवालों ने छीन लिया मोबाइल
अधिकारी ने कहा कि बुधवार को युवती के परिवार ने लड़की का फोन छीन लिया, इसी वजह से लड़की गुस्से में आ गई और दूसरी मंजिल पर अपने फ्लैट से नीचे कूद गई। उसे चोटें आईं और परिवार के सदस्यों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कहा कि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।