---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में 2.89 करोड़ की ठगी के लिए 2 प्रतिशत कमीशन पर दिया था खाता, फर्म मालिक दबोचा

Noida News: नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने महज 2 प्रतिशत लाभ कमाने के लिए ठग गिरोह को अपना बैंक खाता उपलब्ध कराया था। आरोपी की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी नितेश कुमार प्रसाद (24) के रूप में हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 29, 2025 19:21

Noida News: नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने महज 2 प्रतिशत लाभ कमाने के लिए ठग गिरोह को अपना बैंक खाता उपलब्ध कराया था। आरोपी की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी नितेश कुमार प्रसाद (24) के रूप में हुई है। आरोपी 12वीं पास है और एक पैकेजिंग फर्म का मालिक है।

एबॉट वेल्थ कंपनी का बताया कर्मचारी
22 जुलाई को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसे एक व्यक्ति ने एबॉट वेल्थ कोलकाता कंपनी का कर्मचारी बताकर व्हाट्सऐप पर संपर्क किया था। ट्रेडिंग में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर करीब 2.89 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित से एक ऐप के माध्यम से निवेश कराया गया, जिसमें मुनाफा बढ़ता हुआ दिखाया गया। ठगी की भनक लगते ही ठगों ने उससे संपर्क तोड़ दिया था।

---विज्ञापन---

कोटक महिंद्रा बैंक में है खाता
जांच के दौरान पुलिस को ठगी में इस्तेमाल हुए एक कोटक महिंद्रा बैंक खाते की जानकारी मिली। खाता फरीदाबाद निवासी नितेश के नाम पर था। इस खाते में 6 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। पूछताछ में नितेश ने स्वीकार किया कि उसने दो प्रतिशत कमीशन के बदले ठगों को अपना खाता इस्तेमाल करने के लिए दिया था।

पहले भी खाते में आ चुकी है ठगी की रकम
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खाते में पूर्व में भी 30 लाख 77 हजार रुपये की ठगी की रकम आ चुकी है। इसके एवज में उसे मोटा कमीशन मिला था। एनसीआरपी पोर्टल पर आरोपी के खाते पर कर्नाटक और उड़ीसा से दो अन्य साइबर ठगी की शिकायते दर्ज है।

---विज्ञापन---

फर्म के इस्तेमाल की भी आशंका
साइबर पुलिस का कहना है कि आरोपी ने डिब्बा निर्माण की एक फर्म शुरू की थी। आशंका है कि इस फर्म का उपयोग फर्जी खातों को वैध रूप देने के लिए किया गया। पुलिस फर्म से जुड़े दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन की भी जांच कर रही है।

रहे सतर्क, अंजान लिंक पर न करें क्लिक
एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी अंजान लिंक या कॉल के माध्यम से निवेश के झांसे में न आएं। निवेश करने से पहले हमेशा सेबी की वेबसाइट या अधिकृत प्लेटफॉर्म से जांच-पड़ताल करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर 1930 पर शिकायत करें।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट बंद होने से आफत, बच्चों और बुजुर्गों को सीढ़ियों से चढ़ना पड़ा 19 मंजिल

First published on: Jul 29, 2025 07:19 PM

संबंधित खबरें