Noida News: नोएडा के सेक्टर-7 स्थित ई-9 में आज सुबह हड़कंप मच गया। दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने वाली गुप्ता ऑर्थो एड नामक कंपनी में सोमवार तड़के आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कंपनी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
सुबह 4ः30 बजे मिली सूचना
घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सुबह करीब 4ः30 बजे मिली थी। शुरुआत में एक दमकल वाहन भेजा गया, लेकिन आग की कंडीशन को देखते हुए 4 और गाड़ियां बुलाई गई। आग बुझाने का कार्य करीब सुबह 6ः30 बजे पूरा हुआ। मौके पर अभी भी धुआं उठ रहा है, जिसको देखते हुए दमकलकर्मी कूलिंग का कार्य कर रहे हैं।
शार्ट सर्किट से लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। घटना के समय कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। किसी के फंसे होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड की टीम आग के कारणों की गहन जांच कर रही है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। कंपनी में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, चलने वाले उपकरण आदि बनाए जाते थे।
ये भी पढ़ें: यूपी में सिपाही की हत्या मामले में कोर्ट का फैसला, 8 महिलाओं समेत 13 लोगों को मिली बड़ी सजा