---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida के किसानों को बड़ी सफलता, सीएम योगी ने बढ़ाया जमीन का रेट

CM Yogi Increased Land Rate: किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में सीएम योगी ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने जमीन के दाम 5 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर बढ़ाने का फैसला किया है।  

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Dec 20, 2024 18:24
CM Yogi

Noida Farmer Protest: नोएडा में पिछले कुछ सालों से चल रहे किसान आंदोलन को बड़ी सफलता मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमीन अधिग्रहण का रेट बढ़ा दिया है। किसानों के साथ लखनऊ में हुई बैठक में जमीन का रेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब किसानों को प्रति वर्ग मीटर के 5 हजार रुपये मिलेंगे।

बता दें कि किसानाें ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथाॅरिटी के तहत आने वाले गांवों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर 2 दिसंबर को प्रदर्शन किया था। इन किसानों ने दिल्ली मार्च की कोशिश की थी। इसके बाद प्रशासन के साथ बनी सहमति में किसानों ने दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन करने की सहमति बनी थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Noida के किसानों को बड़ी सफलता, सीएम योगी ने बढ़ाया जमीन का रेट

2 दिसंबर को किया था दिल्ली कूच

इससे पहले 2 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण के तहत आने वाले किसान दिल्ली कूच के लिए दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास जुटे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ गए। पुलिस और प्राधिकरण के लोगों ने उनको मनाया।

---विज्ञापन---

ये है किसानों की प्रमुख मांगें

बता दें कि किसानों की प्रमुख मांगें नोएडा,ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण से जुड़ी हैं। किसान 64.7 प्रतिशत से अधिक मुआवजा, 2013 के नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा 10 प्रतिशत आबादी भूखंड की मांग भी कर रहे हैं। इसके साथ ही किसान अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर पर रोक, भूमिहीन किसानों के सभी बच्चों को रोजगार और पुर्नवास का लाभ और आबादी का निस्तारण करने की मांग भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता…, राम मंदिर में पुजारियों लिए नया ड्रेस कोड, जानिए नए नियम

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 20, 2024 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें