---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: डीएनडी रोड पर दो लेन रहेगी बंद, एक माह तक रहेगा जाम का झाम

Noida News: दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को अब आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ सकती है. डीएनडी फ्लाईवे पर सड़क की मरम्मत और रीसरफेसिंग का काम शुरू हो गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 10, 2025 18:32

Noida News: दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को अब आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ सकती है. डीएनडी फ्लाईवे पर सड़क की मरम्मत और रीसरफेसिंग का काम शुरू हो गया है. काम के दौरान दो लेन बंद रहने से अगले एक महीने तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

रात और दोपहर में होगा काम

डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन ने बताया कि पहले चरण में दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले हिस्से पर मरम्मत का काम चल रहा है. नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड यह कार्य कर रही है. काम रविवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक और दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा. इस दौरान रात में दो और दोपहर में एक लेन बंद रहेगी. इस हिस्से का काम 15 से 20 दिनों में पूरा होने की संभावना है. इसके बाद नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर कार्य शुरू होगा.

---विज्ञापन---

हर दिन गुजरते हैं 4-5 लाख वाहन

डीएनडी फ्लाईवे से रोजाना करीब चार से पांच लाख वाहन गुजरते हैं. ऐसे में मरम्मत कार्य के चलते सुबह-शाम ट्रैफिक जाम की स्थिति और गंभीर हो सकती है. पुलिस ने बताया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार तैनात रहेंगे.

वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब तक मरम्मत कार्य जारी है, वे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें. इससे डीएनडी पर वाहनों का दबाव कम रहेगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी.

---विज्ञापन---

प्रदूषण के बीच चल रहा निर्माण कार्य

दिल्ली-एनसीआर में इस समय प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, कई निर्माण कार्यों पर पाबंदी भी लगाई गई है. इसके बावजूद डीएनडी की मरम्मत को जरूरी कार्यों की श्रेणी में रखते हुए अनुमति दी गई है, ताकि सड़क की स्थिति सुधारी जा सके और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो.

ये भी पढ़ें: NCR में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, गाजियाबाद के इस इलकें में होगी नई टाउनशिप विकसित

First published on: Nov 10, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.