Noida Development: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सबसे महत्वपूर्व शहर नोएडा (Noida) के एक खुशखबरी है। अगर प्राधिकरण की ये परियोजना सफल हुई तो आप जल्द ही रजनीगंधा चौक से सेक्टर-56 तक बिना किसी सिग्नल लाइट के फर्राटा भरेंगे। इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। नोएडा के विकास (Noida Development) को भी पंख लगेंगे।
जाम के समस्या से मिलेगा छुटकारा
नोएडा प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि वह रजनीगंधा चौक (सेक्टर 19/2-19/3 चौराहे पर) से सेक्टर 12/22 और सेक्टर 56 टी-प्वाइंट तक एक एलिवेटेड रोड बनाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। ताकि इस सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल को हटाया जा सके। इसके साथ ही यहां ट्रैफिक जाम की समस्या का भी समाधान किया जा सकता है।
वर्ष 2015 में बनी थी योजना, काम नहीं हो पाया शुरू
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2015 में इस सड़क को बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हो सका, इसलिए योजना को बीच में छोड़ दिया गया।
नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हम शहर में यातायात समस्या के मुद्दे को हल करने के लिए उपाय की तलाश में प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं। एक बार एलिवेटेड रोड परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी, तो हम साइट पर काम शुरू कर देंगे।
और पढ़िए –Punjab News: शराब फैक्ट्री का विरोध कर रहे थे किसान, तभी सीएम मान का आया ये आदेश, जानें…
ये महत्वपूर्ण चौराहे हो जाएंगे सिग्नल फ्री
अधिकारियों के मुताबिक यदि प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का निर्माण होता है, तो सेक्टर 19/21 चौराहे, सेक्टर 10/21 चौराहे, नोएडा स्टेडियम और सेक्टर 12/22 चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल हटा दिए जाएंगे। इससे इन स्थानों पर भीड़ कम हो जाएगी। एलिवेटेड रोड को लेकर प्राधिकरण के कार्य क्षेत्र ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है।
4.8 किमी की है ये प्रस्तावित एलिवेटिड रोड
एक बार जब यह कार्य मंडल की ओर से अनुमोदित हो जाएगा, तो इसे नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से जांचा और अनुमोदित किया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद 4.8 किमी एलिवेटेड रोड का एस्टीमेट बनाया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद प्राधिकरण परियोजना के लिए निविदा जारी करेगा। अगले 4-5 महीनों में इस परियोजना को मंजूरी मिल सकती है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By