Noida News: नोएडा में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 75 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। सेक्टर-62 रजत विहार निवासी अजय कुमार वर्मा से 75 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पेशे से इंजीनियर अजय कुमार शेयर बाजार में रुचि रखते हैं। उनका यह इंस्टरेस्ट उनको ठगी की तरफ ले गया है।
तीन गुना लालच का दिया झांसा
अजय कुमार को दो मई को जयकुमार नाम के युवक का फोन आया। उसने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताया। आरोपी ने निवेश पर दो से तीन गुना लाभ का लालच देकर अजय को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। शुरुआत में आरोपी ने मुनाफा दिखाकर अजय के खाते में कुछ रकम भी वापस भेजी, जिससे अजय का विश्वास जीत लिया। इसके बाद झांसे में आकर अजय ने अलग-अलग किस्तों में 40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
टैक्स के नाम पर 35 लाख और जमा करवाए
अजय ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने टैक्स और अन्य शुल्कों के नाम पर 35 लाख रुपये और जमा करवा लिए। तब तक भी अजय को शक नहीं हुआ। कुछ देर बाद लेट फीस के नाम पर 60 लाख की और मांग की गई। तब अजय ने रकम देने से मना किया तो आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया। तब तक उनसे कुल 75 लाख की ठगी हो चुकी थी।
खातों की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग खातों की जांच शुरू कर दी है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई है वह पुलिस के रडार पर है। पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी को दबोच कर रकम फ्रीज कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली