Noida News: दिवाली से पहले नोएडा वासियों को दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं. एक तरफ यातायात जाम से राहत दिलाने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड पूरी तरह तैयार हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर शहर के बीचों-बीच बना जंगल ट्रेल पार्क लोगों को प्रकृति से जुड़ने का नया अवसर देगा. नोएडा प्राधिकरण ने इन दोनों परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा है. उम्मीद है कि अगले 10 से 15 दिनों में इनका शुभारंभ हो जाएगा.
भंगेल एलिवेटेड रोड तैयार
नोएडा के व्यस्त डीएससी रोड (दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग) पर बन रही भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अभी अंतिम चरण में केवल स्ट्रीट लाइट्स लगाने और एलिवेटेड रोड के नीचे के हिस्से का काम चल रहा है. नोएडा प्राधिकरण इन कार्यों को तेजी से निपटाने में जुटा है.
2020 में हुई थी शुरूआत
इस एलिवेटेड रोड की शुरुआत सेक्टर-41 आगाहपुर से होती है और इसका समापन फेज-2 स्थित नाले के पास होता है. परियोजना का काम जून 2020 में शुरू हुआ था और अब यह जनता के उपयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके शुरू होने से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा और दादरी से नोएडा आने-जाने वाले लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
प्राकृतिक सौंदर्य और कला का संगम
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-95 में महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के बीच एक अनोखा जंगल ट्रेल पार्क भी विकसित किया है. यह पार्क दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक खास आकर्षण बनने जा रहा है. इस पार्क की सबसे खास बात यह है कि यहां कबाड़ और लोहे से विभिन्न जानवरों की कलात्मक आकृतियां बनाई गई हैं, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हैं.
क्या बोले सीईओ ?
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि भंगेल एलिवेटेड रोड और जंगल ट्रेल पार्क का काम पूरा हो चुका है. इन दोनों परियोजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करवाने के लिए समय मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: Noida News: नया नोएडा में होगा 50 हजार करोड़ का निवेश, जल्द तय होगा किसानों का मुआवजा