---विज्ञापन---

Noida: प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे 180 किसानों पर हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में केस दर्ज

Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की गौतमबुद्धनगर पुलिस (Noida पुलिस) ने किसान नेता सुखबीर खलीफा समेत 180 से ज्यादा किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि किसानों ने बिना अनुमति के सोमवार को सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई है। 36 […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 15, 2023 18:19
Share :
farmers protest
किसान प्रदर्शन, फाइल फोटो

Noida: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की गौतमबुद्धनगर पुलिस (Noida पुलिस) ने किसान नेता सुखबीर खलीफा समेत 180 से ज्यादा किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि किसानों ने बिना अनुमति के सोमवार को सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

36 लोगों की हुई पहचान, 150 लोग अज्ञात

पुलिस की ओर से बताया गया है कि सुखबीर खलीफा के अलावा 36 लोगों को चिह्वित किया गया है। जबकि 100 अज्ञात लोगों में 50 महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार करीब 80 गांवों के किसानों ने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ मुआवजा और पुनर्वास सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। किसानों का आरोप है कि प्राधिकरण ने चार महीने पहले किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। उनके साथ धोखा किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः इंतजार खत्म! कैसा होगा नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, कब उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट?…

विरोध प्रदर्शन के दौरान रास्ता हुआ जाम

बताया गया है कि महिलाओं समेत करीब 500 किसान सेक्टर 6 स्थित कार्यालय पहुंचे। नोएडा प्राधिकरण और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों के विरोध प्रदर्शन से शहर के उद्योग मार्ग पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई। साथ ही प्राधिकरण का भी प्रभावित हुआ। इसके बाद प्राधिकरण के एक अभियंता ने फेज-1 थाने में शिकायत दर्ज कराई।

---विज्ञापन---

प्राधिकरण अधिकारी ने लगाया हत्या का आरोप

शिकायत में आरोप लगाया कि विरोध करने वालों में कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की। उनका गला घोंटने की कोशिश की। थाना फेस-1 प्रभारी ध्रुभूषण दुबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उधर, सुखबीर खलीफा ने कहा है कि किसान अपना विरोध जारी रखेंगे। हमें धमकाने के लिए चाहे जितने भी मुकदमा दर्ज किए जाएं, हम पीछे नहीं हटेंगे। अधिकारी का गला घोंटने और मारपीट के आरोप झूठे हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 15, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें