---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड का इंतजार खत्म, इस हफ्ते होगा उद्घाटन

Noida News: नोएडा के लाखों लोगों को लंबे समय से जिस सड़क का इंतजार था, वह अब पूरा होने जा रहा है. करीब दो महीने पहले बनकर तैयार हुई भंगेल एलिवेटेड रोड इसी सप्ताह जनता के लिए खुल सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 10, 2025 18:45

Noida News: नोएडा के लाखों लोगों को लंबे समय से जिस सड़क का इंतजार था, वह अब पूरा होने जा रहा है. करीब दो महीने पहले बनकर तैयार हुई भंगेल एलिवेटेड रोड इसी सप्ताह जनता के लिए खुल सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 या 13 नवंबर को लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इस परियोजना का शुभारंभ कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार यदि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इन तारीखों पर समय नहीं मिल पाया, तो रोड को बतौर ट्रायल अगले सप्ताह के भीतर लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

लोगों की मुहिम लाई रंग

भंगेल एलिवेटेड रोड के बनकर तैयार होने के बावजूद उद्घाटन न होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. ट्रैफिक जाम और लंबे सफर से परेशान लोगों की समस्याओं को अब विराम मिल जाएगा. नोएडा प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री कार्यालय को जनता की नाराजगी से अवगत कराया, जिसके बाद उद्घाटन की तारीख तय करने की प्रक्रिया तेज हो गई है.

---विज्ञापन---

यातायात में मिलेगी बड़ी राहत

करीब साढ़े पांच साल में तैयार हुई यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से लेकर फेज-2 में गंदे नाले के पास तक बनाई गई है. यह मार्ग नोएडा के सबसे व्यस्त और जाम से ग्रस्त रूटों में से एक माना जाता है. रोड शुरू होने से बरौला, सलारपुर और भंगेल समेत आसपास के इलाकों के लोगों को भारी राहत मिलेगी. ट्रैफिक जाम में लगने वाला लंबा समय बचेगा और नोएडा के अंदरूनी हिस्सों में सफर सुगम होगा.

निर्माण में हुई देरी

इस एलिवेटेड रोड का काम जून 2020 में शुरू हुआ था. योजना के अनुसार दिसंबर 2022 तक इसे पूरा किया जाना था, लेकिन कई तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हुई. अब लगभग सवा पांच साल बाद यह परियोजना पूरी तरह तैयार हो चुकी है. वर्तमान में रोड के नीचे नाले और सर्विस रोड से जुड़े कुछ कार्य बाकी हैं, जिन्हें पूरा करने में लगभग पांच से छह महीने का समय और लग सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: डीएनडी रोड पर दो लेन रहेगी बंद, एक माह तक रहेगा जाम का झाम

First published on: Nov 10, 2025 06:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.