---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी हर ब्रांड की गाड़ियां, पहला ऑटोमोबाइल शोरूम क्लस्टर होगा शुरू

Noida News: नोएडा में अब गाड़ी खरीदने के लिए शहर के अलग-अलग कोनों में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नोएडा प्राधिकरण शहरवासियों के लिए एक अनोखा और अत्याधुनिक ऑटोमोबाइल शोरूम क्लस्टर विकसित करने जा रहा है. यहां देश-विदेश के तमाम बड़े ब्रांड एक ही परिसर में मौजूद होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 9, 2025 11:30

Noida News: नोएडा में अब गाड़ी खरीदने के लिए शहर के अलग-अलग कोनों में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नोएडा प्राधिकरण शहरवासियों के लिए एक अनोखा और अत्याधुनिक ऑटोमोबाइल शोरूम क्लस्टर विकसित करने जा रहा है. यहां देश-विदेश के तमाम बड़े ब्रांड एक ही परिसर में मौजूद होंगे. यह क्लस्टर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टर-105 में तैयार किया जाएगा. प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना में शानदार शोरूम होंगे. ग्राहकों के अनुभव को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रेस्टोरेंट चेन, व्यापक पार्किंग सुविधाएं और व्यवस्थित यातायात प्रबंधन की भी व्यवस्था की गई है.

12,596 वर्गमीटर में फैलेगा आधुनिक ऑटो हब

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-105 की 12,596 वर्गमीटर जमीन को आठ भागों में विभाजित किया है. 4 प्लाॅट प्रमुख ऑटोमोबाइल शोरूम के लिए (2231 से 2300 वर्गमीटर तक) होंगे. 2 प्लाॅट रेस्टोरेंट के लिए (प्रत्येक 500 वर्गमीटर) होंगे. 1 प्लाॅट मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए होगा. यह पूरा क्लस्टर 4.0 एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) के साथ विकसित किया जाएगा.

---विज्ञापन---

ग्राहकों की सुविधा होगी प्राथमिकता

इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें ग्राहक के अनुभव को सबसे ऊपर रखा गया है. गाड़ी शोरूम के साथ-साथ यहां आने वालों को क्वालिटी भोजन, स्वच्छ वातावरण व पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पार्किंग के लिए विशेष रूप से एक भूखंड पर मल्टीलेवल या पजल पार्किंग विकसित की जाएगी, जिससे सड़क पर ट्रैफिक संबंधित कोई समस्या न हो.

वन-स्टाॅप डेस्टिनेशन बनेगा यह केंद्र

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि यह परियोजना केवल वाहनों की बिक्री का केंद्र नहीं होगी. यह एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनेगी, जहां ग्राहक खरीदारी के साथ-साथ परिवार के साथ समय बिता सकेंगे. सभी आउटलेट्स को एक समान, आकर्षक और व्यवस्थित रूप में डिजाइन किया जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का गरजा बुलडोजर, 10 हजार मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त

First published on: Oct 09, 2025 11:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.