Noida Gate: नोएडा (Noida) दिल्ली (Delhi) की सीमा से सटा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का महत्वपूर्ण शहर है। दिल्ली मयूर बिहार से नोएडा आने पर यूपी गेट पड़ता है, जहां दिल्ली और नोएडा का बॉर्डर (Delhi-Noida Border) मिलता है। अब ऐसा ही एक गेट (Noida Gate) डीएनडी (DND) से नोएडा आने वाले मार्ग पर भी बनने जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से इसी तैयारी शुरू हो गई है।
परियोजना के लिए तय किया 3 करोड़ का बजट
जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट एक्सप्रेसवे (DND) और सेक्टर-16 के पास दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर एक भव्य गेट बनाने वाला है। नोएडा को सुंदर बनाने के उद्देश्य से इस परियोजना पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नोएडा अथॉरिटी ने प्रोजेक्ट का एस्टीमेट तैयार किया है। इस माह के अंत में टेंडर जारी हो सकते हैं।
सबसे पुराना गेट है चिल्ला बॉर्डर पर
बता दें कि दिल्ली-नोएडा के दो बॉर्डर्स पर गेट हैं। सबसे पुराना गेट चिल्ला बॉर्डर पर है। यहां भगवान बुद्ध की एक मूर्ति भी है। अब डीएनडी पर भी एक गेट बनाया जाएगा, जो दक्षिणी दिल्ली को नोएडा से जोड़ेगा। प्रोजेक्ट के लिए कंपनी का चयन होने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः नोएडा में धारा-144 लागू, ये काम अब भूलकर भी न करें, वरना पड़ेगा भारी
डीएनडी पर बनेगा आकर्षक प्रवेश द्वार
डीएनडी नोएडा को सीधे दिल्ली से जोड़ता है। यह छह लेन का एक्सप्रेसवे है। दक्षिणी दिल्ली आने और जाने वाले ज्यादातर लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। यानी नोएडा प्राधिकरण डीएनडी के रास्ते नोएडा में प्रवेश के द्वार को भी आकर्षक बनाना चाहता है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा बॉर्डर पर भी है गेट
मयूर बिहार से नोएडा आने वाले लिंक रोड पर भी एक गेट बना हुआ है। यहां भी गौतमबुद्ध की एक विशाल प्रतिमा लगी है। गेट के आसपास बेहतरीन फुलवारी लगाई गई है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा से नोएडा में आने पर भी एक आकर्षक गेट नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पड़ता है।