---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में होली पर पानी की सप्लाई के साथ टैंकर की भी व्यवस्था, पंप ऑपरेटर रहेंगे मुस्तैद

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा अथॉरिटी ने होली के दिन तीन बार पानी सप्लाई करने की व्यवस्था की है। इस दिन सुबह और शाम के अलावा दोपहर में भी पानी की सप्लाई की जाएगी। अथॉरिटी के मुताबिक, होली के दिन दोपहर 12 से 2 बजे तक पानी दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न सेक्टरों और गांवों में पानी के टैंकरों से भी पानी भेजा जाएगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 13, 2025 17:33
Noida Authority
Noida Authority

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा अथॉरिटी ने होली को लेकर विशेष तैयारी की है। होली के दिन सुबह से ही रंग गुलाल जमकर उड़ेगा। इस दिन पानी की खपत भी ज्यादा होती है। इन बातों को ध्यान में रख कर नोएडा अथॉरिटी होली के दिन में तीन बार पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सुबह-शाम के अलावा दोपहर में भी पानी की सप्लाई की जाएगी। इससे पानी की कमी नहीं होगी। इसके अलावा अथॉरिटी के अधिकारियों द्वारा कई सेक्टरों और गांवों में टैंकरों से भी पानी की सप्लाई कराई जाएगी।

दो घंटे में खर्च होगा 100 एमएलडी पानी
नोएडा में सामान्य दिनों में सुबह और शाम डेढ़-डेढ़ घंटा पानी की सप्लाई होती है। शहर में प्रतिदिन 406 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) जल आपूर्ति की जाती है, लेकिन होली की सुबह पानी की सबसे ज्यादा खपत होती है। ऐसे में सुबह और शाम आधा-आधा घंटा पानी की आपूर्ति को कम करके दोपहर में 12 से 2 बजे तक अतिरिक्त रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी। इससे प्रतिदिन की कुल आपूर्ति से 100 एमएलडी अतिरिक्त जल आपूर्ति होली में होगी।

---विज्ञापन---

होली पर पानी की खपत सबसे अधिक
नोएडा अथॉरिटी सीईओ डॉक्टर लोकेश एम का कहना है कि होली के दौरान जमकर रंग गुलाल खेला जाता है। साथ ही इसमें पानी का भी अत्यधिक उपयोग किया जाता है। होली खेलने के बाद रंग छुटाने के लिए भी पानी की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में इस दिन घर-घर में पानी की खपत सबसे अधिक होती है। इसलिए क्षमता अनुरूप दोपहर के समय दो घंटे के लिए अतिरिक्त तौर से अथॉरिटी ने पानी देने का निर्णय लिया है। अधिकतर लोग दोपहर एक बजे तक होली खेल लेते हैं। इसके बाद नहाने आदि का काम चलता है। इसलिए समय को देखते हुए 12 से 2 बजे तक पानी दिया जाएगा।

पानी के टैंकरों से भी पानी सप्लाई 

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि नोएडा अथॉरिटी सेक्टर-8, 9 और 10 के स्लम इलाके में टैंकरों से पानी की सप्लाई करेगा। इन इलाकों में पानी की सप्लाई भी तय समय पर की जाएगी। अथॉरिटी अधिकारी ने बताया कि होली को देखते हुए स्लम इलाकों का भी विशेष ख्याल रखा गया है। इन इलाकों में होली के दिन सुबह से ही अधिकारियों की नजर रहेगी। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

पंप ऑपरेटरों को दिए निर्देश

नोएडा अथॉरिटी सीईओ डॉक्टर लोकेश एम का कहना है कि इसके लिए सभी पंप ऑपरेटर को निर्देशित किया जा चुका है। हर साल होली के दिन तीन समय पानी की सप्लाई होती है। इस बार भी तीन समय पानी दिया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहरवासियों से सुरक्षित होली खेलने की अपील की गई है, जिससे जल संरक्षण भी किया जा सके।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 13, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें