---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गुड न्यूज: नोएडा में पीक आवर का जाम होगा खत्म, अथॉरिटी ने बनाया खास प्लान

Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी ने शहर का जाम खत्म करने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। इसके तहत शहर की सभी सड़कों का सर्वे कर ट्रैफिक का दबाव देखा जाएगा। इसके बाद सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। दावा है कि अथॉरिटी के इस कदम से पीक आवर में लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 20, 2025 18:40
Noida elevated road
Noida elevated road

Noida Authority: नोएडा में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। नोएडा अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पहले फेज में सेक्टर-27 अट्टा अंडरपास के पास से सेक्टर-61 तक सड़क चौड़ी की जाएगी। इस रास्ते पर बने एलिवेटेड रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने यह निर्णय लिया। यहां आने-जाने वाले रास्तों पर एक-एक लेन सड़क का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। इसके बाद दूसरी सड़कों को भी ट्रैफिक दबाव के आधार पर चौड़ा किया जाएगा।

सड़कों बढ़ने लगा वाहनों का दबाव

---विज्ञापन---

नोएडा अथॉरिटी डीजीएम विजय रावल ने बताया कि सेक्टर-16ए फिल्म सिटी फ्लाईओवर से लेकर सेक्टर-61में यूफ्लेक्स कंपनी के सामने तक सड़क मास्टर प्लान रोड नंबर-2 का हिस्सा है। इस सड़क पर जाम की समस्या को देखते हुए वर्ष 2017 में एलिवेटेड रोड बनाया गया। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आने वाला अधिकांश ट्रैफिक इसी एलिवेटेड रोड के जरिये सेक्टर-61 होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद की तरफ आता-जाता है। अब एलिवेटेड रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने लगा है। सुबह-शाम सेक्टर-61 और 18 की तरफ उतरते समय एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों की लाइन लग जाती है। इससे एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ने लगा है।

सेक्टर-18 और 61 की तरफ लगता है जाम

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि सेक्टर-18 की तरफ से जाते समय सेक्टर-26 के सामने तक और सेक्टर-61 की तरफ से जाते समय सेक्टर-31 निठारी के सामने से अट्टा अंडरपास तक अक्सर जाम लगा रहता है। यहां काफी हिस्से में वाहनों के हिसाब से सड़क की चौड़ाई कम है। इसको देखते हुए अथॉरिटी ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया है।

10 करोड़ रुपये होंगे खर्च

नोएडा अथॉरिटी डीजीएम विजय रावल ने बताया कि सेक्टर-30 डीपीएस स्कूल के सामने से सेक्टर-61 शॉप्रिक्स मॉल के सामने तक एक-एक लेन में सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इस काम पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्चा आने का अनुमान है। इस योजना से संबंधित काम के लिए जल्द फाइनल सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रूट पर फैले अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। इस पर भी विचार किया जा रहा है।

एलिवेटेड रोड के नीचे से रोज गुजरते हैं 50 हजार वाहन

नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, एलिवेटेड रोड से 24 घंटे में डेढ़ लाख से अधिक वाहन निकलते हैं। इसके अलावा एलिवेटेड रोड के नीचे वाली सड़क से 50 हजार से अधिक वाहन निकलते हैं। इसके कारण जाम को बढ़ावा मिलता है। डीजीएम विजय रावल ने बताया कि जाम के दबाव को कम करने के लिए ही सड़क चौड़ी करने का निर्णय लिया गया है।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 20, 2025 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें