---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा अथॉरिटी का बड़ा एक्शन, 9 सोसायटियों का AOA रजिस्ट्रेशन होगा कैंसिल

Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी शहर की 9 सोसायटियों की अपार्टमेंट आर्नर एसोसिएशन (AOA) का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराएगी। अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि नोएडा में ड्रेन की साफ-सफाई पर लाखों रुपए खर्च होते हैं।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 23, 2025 17:32
Societies AOA
Societies AOA

Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी ने शहर की नामी 8 सोसायटियों के खिलाफ एक्शन लिया है। अथॉरिटी ने इन सोसायटियों की अपार्टमेंट आर्नर एसोसिएशन (AOA) का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही सोसायटियों पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है। इन सोसायटियों पर सीवरेज पानी बिना ट्रीट किए नाले में गिराने का आरोप है। बताया जा रहा है कि अथॉरिटी ने मेरठ स्थित चिट फंड कार्यालय में पत्र जारी कर AOA रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का आग्रह किया है। अब तक 2 सोसायटी के खिलाफ चिट फंड कार्यालय पत्र लिखा गया है। इस लिस्ट में सात और सोसायटी शामिल है। इन सोसायटियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।

सोसायटी का सीवर कनेक्शन भी कटेगा

---विज्ञापन---

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि नोएडा में ड्रेन की साफ-सफाई पर लाखों रुपए खर्च होते है। बावजूद इसके ड्रेन में पानी काला और बदबूदार ही रहता है। निरीक्षण में पाया गया कि सोसायटी बिना ट्रीटेड किए सीवरेज पानी को ड्रेन में बहा रहे है। जिन सोसायटी में ऐसा किया गया वहां सीवर कनेक्शन तक काटा जा रहा है। इसके अलावा सोसायटी पर एफआईआर भी कराई गई। पहले फेज में 7 सोसाइटी पर करीब 1.17 करोड़ का जुर्माना तक लगाया गया। लेकिन सोसायटी की एओए और बिल्डर मैनेजमेंट कोई एक्शन नहीं ले रहा। ऐसे में अब इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त कराया जाएगा।

UPPCB को लिखा पत्र ले एक्शन

---विज्ञापन---

सीईओ लोकेश एम ने बताया कि ड्रेन में छोड़े जा रहे गंदे पानी को लेकर यूपी पीसीबी (Uttar Pradesh Pollution Control Board) को भी पत्र लिखा गया था। साथ ही उनके साथ एक बैठक की जा चुकी है। बावजूद इसके UPPCB ने अब तक कोई सख्त एक्शन नहीं लिया है। अब भी शहर में कई ऐसी सोसाइटी है जो चोरी छिपे सिवरेज पानी ड्रेन में बहा रही है। बताया जा रहा है कि नोएडा में करीब 100 सोसायटी है। इन सोसायटी में लाखों लोग रहते है।

इन सोसाइटियों का रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त

सेक्टर-100 स्थित लोटस पनाश और आरजी रेजीडेंसी सेक्टर-120 पर 11,90000 लाख का जुर्माना और थाना सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज कराई गई। सिक्का कार्मिक सेक्टर-78 पर 20,30000 लाख का जुर्माना और थाना सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज की गई। ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड लोटेस बुलेवर्ड सेक्टर-100 के खिलाफ सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज की गई। पूर्वांचल रॉयल पार्क सेक्टर-137 पर 17,90000 लाख का जुर्माना और सेक्टर-142 में एफआईआर दर्ज की गई। एम्स मैक्स गार्डेनिया सेक्टर-75 पर 29,45000 लाख का जुर्माना और थाना सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज की गई। प्रतीक बिल्ड टेक सेक्टर-45 पर 18,30000 लाख का जुर्माना और थाना सेक्टर-49 में एफआईआर कराई गई। आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर-76 पर 19,20000 लाख का जुर्माना और थाना सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज की गई है।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 23, 2025 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें