Noida Airport: दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के अन्य जगहों से जेवर एयरपोर्ट पर आवाजाही आसान होगी। इसके लिए यमुना अथॉरिटी 250 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना पर काम कर रही है। पहले चरण में इनमें से 175 बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी, इनके लिए छह रूटों को भी फाइनल कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अप्रैल 2025 से जेवर एयरपोर्ट का एक हिस्सा चालू कर दिया जाएगा और यहां से कुछ व्यवसायिक उड़ानों का संचालन करने की होनी है। बता दें इसके लिए बीते दिनों यहां उड़ानों का ट्रायल रन भी किया गया है। अब यमुना अथॉरिटी यहां लोगों के आवाजाही के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: कभी महाकुंभ की तैयारी में खर्च होते थे 2 पैसे, अब हो रहा है करोड़ों का खर्चा, जानें कुंभ का इतिहास
Noida: Good News! YEIDA To Operate E-Busses On These Six Routes – How Will They Benefit Commuters?#noida #YEIDA #noidaInternationairport #jewarairport #UttarPradesh #Roadways #development
---विज्ञापन---Read More : https://t.co/SzxNTWkGUq pic.twitter.com/R51rJE81Co
— News24 English (@News24eng) December 27, 2024
जेवर एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान
जानकारी के अनुसार पहले चरण में जेवर एयरपोर्ट से बोटेनिकल गार्डन, यमुना अथॉरिटी ऑफिस से बोटेनिकल गार्डन, बुलंदशहर से रबुपुरा होते हुए जेवर, खुर्जा से जेवर होते हुए टप्पल, बाजना के लिए नोएडा सेक्टर-35 मोरना, सिकंदराबाद से ककोड़ होते हुए जेवर छह रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। इसके बाद जरूरत पड़ने पर रूटों में इजाफा किया जा सकता है।
बसों के संचालन के लिए बनाई गई स्पेशल कमेटी
जानकारी के अनुसार इन बसों के परिचालन के लिए स्पेशल कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी बसों के संचालन, यात्रियों की जरूरतों आदि की निगरानी करेगी। कमेटी देखेगी की इन बसों के स्टॉपेज कहां जरूरी हैं और लोगों को किस तरह जेवर से कनेक्ट करने के लिए बेहतर से बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा दी जा सके। इन बसों में जीपीएस से नजर रखी जाएगी। महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित होंगी।
ये भी पढ़ें: सपा नेता पत्नी के आरोपों पर बसपाई पति का पलटवार, बोले-मुझे फंसाया जा रहा; वीडियो वायरल