---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: मास्टर प्लान 2041 से जुड़े सैकड़ों किसानों के पास पहुंची सूचना, नोएडा एयरपोर्ट के पास डेवलप होंगे नए सेक्टर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक विकास की रफ्तार अब और तेज होने जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मास्टर प्लान 2041 के तहत कई नए सेक्टर 5, 8, 9, 11 व अन्य के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Jul 26, 2025 19:21
Master Plan 2041

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक विकास की रफ्तार अब और तेज होने जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मास्टर प्लान 2041 के तहत कई नए सेक्टर 5, 8, 9, 11 व अन्य के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भीकनपुर, कल्लूपुरा, रन्हेरा, मुढरह समेत कई गांवों के सैकड़ों किसानों के पास प्राधिकरण का पत्र पहुंचा है। उनके सहमति आधारित भूमि खरीद के लिए कहा गया है।

सीधे होगी रजिस्ट्री

प्राधिकरण ने पहले ही संबंधित गांवों की सूची जारी कर दी है और किसानों के साथ संवाद कर सीधे रजिस्ट्री की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। किसानों को उनकी भूमि के बदले 3,808 रुपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा और 7 प्रतिशत आबादी भूखंड दिए जाएंगे। यह सुविधा उन किसानों को मिलेगी जिन्होंने जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति दे दी है।

---विज्ञापन---

विकास की बहेगी गंगा

यमुना क्षेत्र में डेवलप हो रहे नए सेक्टरों में विकास की गंगा बहेगी। यहां आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक, संस्थागत और व्यावसायिक भूखंडों की योजनाएं बनाई जाएंगी। सेक्टर 5 को विशेष रूप से आवासीय क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सेक्टर 8 और 9 को औद्योगिक उपयोग के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी सेक्टर नोएडा एयरपोर्ट के बेहद नजदीक है।

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

सेक्टर 5 के लिए भीकनपुर, कल्लूपुरा, सेक्टर 8 के लिए रन्हेरा, मुढरह, दयोरार, धनसिया, सेक्टर 9 के लिए वीरमपुर, सेक्टर 11 के लिए आकलपुर, ताकीपुर बांगर मोहम्मदपुर। इसके अलावा पहले से विकसित सेक्टर 24, 32 और 29 में भी शेष बची जमीनों को खरीदने की प्रक्रिया चलाई जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्टः अविवाहित बेटियों को मिलेगा प्लाॅट, 7 सरकारी स्कूल होंगे शिफ्ट

 

First published on: Jul 26, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें