---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

DME के डिवाइडर पर NHAI लगाएगा 16 किलोमीटर तक रेलिंग, जानिए क्या है वजह

Ghaziabad News: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अवैध रूप से डिवाइडर फांदकर सड़क पार करने वाले लोगों और बिना बस स्टैंड के अवैध रूप से बस खड़ी करने पर रोक लगाने के लिए NHAI ने DME पर 16 किलोमीटर तक डिवाइडर पर ऊंची रेलिंग लगाने की तैयारी की जा रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 27, 2025 17:26
Ghaziabad News, Delhi Meerut Expressway, DME, NHAI, Ghaziabad Municipal Corporation,GDA, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद नगर निगम, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे, डीएमई, एनएचएआई
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे

Ghaziabad News: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अवैध रूप से डिवाइडर फांदकर सड़क पार करने वाले लोगों और बिना बस स्टैंड के अवैध रूप से बस खड़ी करने पर रोक लगाने के लिए NHAI ने DME पर 16 किलोमीटर तक डिवाइडर पर ऊंची रेलिंग लगाने की तैयारी की जा रही है। यह रेलिंग गाजियाबाद के यूपी गेट से शुरू होकर गाजियाबाद के डासना तक लगाई जाएगी, ताकि DME पर सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

NHAI द्वारा कराया गया है सर्वे

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाल ही में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सर्वे किया गया है। सर्वे में पाया गया है कि लोग अवैध रूप से डिवाइडर को फांदकर सड़क पार करते हैं और कई स्थानों पर अवैध रूप से खड़ी बसों में सवारियां बैठाने को लेकर भी हादसे होने की बात सामने आई है। इसके बाद अब NHAI द्वारा इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद के यूपी गेट से डासना तक 16 किलोमीटर डिवाइडर पर रेलिंग लगाने की तैयारी की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट से बड़ा अपडेट, पुश्ता रोड का निर्माण करवा सकता है एनएचएआई, बेहतर होगी कनेक्टिविटी

यूपी गेट से डासना तक लगाई जाएंगी रेलिंग

NHAI के सर्वे में पता चला है कि जिन स्थानों पर पहले से डिवाइडर पर रेलिंग लगाई गई है। उन स्थानों पर लोग रेलिंग के आगे जाकर डिवाइडर को अवैध रूप से फांदकर सड़क पार करते हैं। जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इसके अलावा पाया गया कि गाजियाबाद के विजयनगर, नोएडा सेक्टर 62, लाल कुआं, खोड़ा, छिजारसी के पास लोग अधिक संख्या में अवैध रूप से डिवाइड को कूदकर पर करते हैं। इन स्थानों पर अवैध रूप से खड़ी होने वाली बस और टैक्सी के कारण भी हादसों की आशंका बनी रहती है। वहीं इस मामले में NHAI के प्रबंधक मृदुल मिश्रा के अनुसार, यूपी गेट से डासना तक रेलिंग लगाई जाएगी, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके और लोग अवैध रूप से डिवाइडर कूदकर सड़क को पार ना कर सकें।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 27, 2025 05:26 PM

संबंधित खबरें