Ghaziabad News: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अवैध रूप से डिवाइडर फांदकर सड़क पार करने वाले लोगों और बिना बस स्टैंड के अवैध रूप से बस खड़ी करने पर रोक लगाने के लिए NHAI ने DME पर 16 किलोमीटर तक डिवाइडर पर ऊंची रेलिंग लगाने की तैयारी की जा रही है। यह रेलिंग गाजियाबाद के यूपी गेट से शुरू होकर गाजियाबाद के डासना तक लगाई जाएगी, ताकि DME पर सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
NHAI द्वारा कराया गया है सर्वे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाल ही में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सर्वे किया गया है। सर्वे में पाया गया है कि लोग अवैध रूप से डिवाइडर को फांदकर सड़क पार करते हैं और कई स्थानों पर अवैध रूप से खड़ी बसों में सवारियां बैठाने को लेकर भी हादसे होने की बात सामने आई है। इसके बाद अब NHAI द्वारा इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद के यूपी गेट से डासना तक 16 किलोमीटर डिवाइडर पर रेलिंग लगाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट से बड़ा अपडेट, पुश्ता रोड का निर्माण करवा सकता है एनएचएआई, बेहतर होगी कनेक्टिविटी
यूपी गेट से डासना तक लगाई जाएंगी रेलिंग
NHAI के सर्वे में पता चला है कि जिन स्थानों पर पहले से डिवाइडर पर रेलिंग लगाई गई है। उन स्थानों पर लोग रेलिंग के आगे जाकर डिवाइडर को अवैध रूप से फांदकर सड़क पार करते हैं। जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इसके अलावा पाया गया कि गाजियाबाद के विजयनगर, नोएडा सेक्टर 62, लाल कुआं, खोड़ा, छिजारसी के पास लोग अधिक संख्या में अवैध रूप से डिवाइड को कूदकर पर करते हैं। इन स्थानों पर अवैध रूप से खड़ी होने वाली बस और टैक्सी के कारण भी हादसों की आशंका बनी रहती है। वहीं इस मामले में NHAI के प्रबंधक मृदुल मिश्रा के अनुसार, यूपी गेट से डासना तक रेलिंग लगाई जाएगी, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके और लोग अवैध रूप से डिवाइडर कूदकर सड़क को पार ना कर सकें।