Faridabad-Jewar Expressway News Updates: नोएडा में बने रहे जेवर हवाई अड्डे की देश के अन्य भागों से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बना रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से जेवर हवाईअड्डे तक एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी बनाया जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को इस एक्सप्रेसवे के 8.5 किलोमीटर लंबे एक सेक्शन को एलिवेटेड बनाने की मंजूरी मिल गई है। इस हिस्से को एलिवेटेड बनाने से परियोजना की कुल लागत लगभग 48% बढ़कर ₹2,450 करोड़ तक पहुंच सकती है। इससे पहले फरीदाबाद से उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक विस्तारित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की लागत 1,650 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी।
नोएडा के सेक्टर-65 के पास पिलर निर्माण का काम शुरू
एलिवेटेड सेक्शन के लिए सेक्टर-65 के पास पिलर निर्माण का काम पहले ही शुरू हो चुका है। यह सेक्शन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और स्थानीय शहर के बुनियादी ढांचे को जोड़ने का काम करेगा। हालांकि, एनएचएआई और राज्य सरकार के बीच साझा फंडिंग को लेकर अभी समझौता नहीं हुआ है। यह समझौता होने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा एक्सप्रेसवे
सिक्स-लेन वाला फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 31 किलोमीटर है। यह बल्लभगढ़ से जेवर के दयानतपुर गांव तक 22 किलोमीटर तक फैला होगा और चंदावली, सोतई, बहबलपुर, फफूंदा, पनहेरा खुर्द, नरहवली, महमदपुर, हीरापुर, मोहना और चैनसा जैसे गांवों से होकर गुजरेगा। इस परियोजना का उद्देश्य बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और फरीदाबाद-जेवर रूट पर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। द ट्रिब्यून के अनुसार, NHAI के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने कहा कि इसके लिए आवश्यक अतिरिक्त बजट का खुलासा होना बाकी है। इसे NHAI और राज्य सरकार के बीच साझा किया जा सकता है।’
2 घंटे का सफर 15 मिनट में होगा पूरा
फरीदाबाद जेवर एक्सप्रेसवे बल्लभगढ़ को 15 मिनट में जेवर हवाई अड्डे से जोड़ेगा। इस समय दोनों जगहों के बीच यात्रा करने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। नए एक्सप्रेसवे सिक्स लेन होंगी और दूरी 90 किमी से घटकर 31 किमी हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अनुसार, विकास कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे का 22 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में होगा जबकि शेष 9 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में होगा।
फरीदाबाद और गुरुग्राम को एयरपोर्ट से जोड़ेगा
यह रूट फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों को सीधे जेवर हवाई अड्डे से जोड़ेगा। फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बनने के बाद इसके आसपास के गांवों और अन्य क्षेत्रों में रियल एस्टेट की कीमतों में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।