उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बड़ा राजनीतिक भूचाल उस समय आया जब योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के नेता आशीष पटेल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर खुला हमला बोला। लखनऊ में अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती के अवसर पर आशीष पटेल ने गठबंधन के भीतर अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया और कहा कि वह अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनकी पत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी इस बयान का समर्थन करते हुए साजिशकर्ताओं को कड़ा जवाब देने की बात कही है। इस घटनाक्रम ने NDA गठबंधन में दरार की आशंकाओं को सामने ला दिया है और विपक्ष को एक बड़ा सियासी हथियार दिया है।
सार्वजनिक मंच पर जाहिर की नाराजगी
आशीष पटेल ने लखनऊ में एक सार्वजनिक मंच से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अपना दल (एस) ने 2014 से NDA के साथ ईमानदारी से गठबंधन धर्म निभाया है, लेकिन बदले में उन्हें साजिशों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा कि आखिर क्यों केवल उनके दल के खिलाफ साजिश रची जा रही है, जबकि अन्य सहयोगी दलों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता है।
आशीष ने कहा कि अगर गठबंधन के बड़े सहयोगी उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करेंगे और पीठ में छुरा भोंकने की कोशिश करेंगे, तो वह इसका जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर साजिशें जारी रहीं, तो जिम्मेदारी सामने वाले की होगी। उनके इस बयान से NDA के भीतर बढ़ते तनाव को स्पष्ट रूप से बाहर ला दिया है। वहीं, इससे उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले गठबंधन की एकजुटता पर भी सवालिया निशान लग गया है।
पार्टी को कमजोर करने की हो रही है कोशिश
आशीष पटेल ने अपने भाषण में आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कुछ लोग अपना दल को खत्म करने के लिए भारी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी को कमजोर करने के लिए 1700 करोड़ रुपये की ताकत लगाई गई है और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश रची जा सकती है। इसके बावजूद, वह डरने वाले नहीं हैं और हर साजिश का जवाब ताकत के साथ देंगे।
आशीष ने यह भी बताया कि उन्होंने चार इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम बहुजन महापुरुषों के नाम पर रखा, लेकिन इस कदम के बाद उनकी पार्टी को परेशान किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार वंचित वर्गों के समर्थन के बिना नहीं बन सकती और जो वंचितों की आवाज को दबाने की कोशिश करेगा, वह बर्बाद हो जाएगा।
अनुप्रिया पटेल ने किया सपोर्ट
आशीष पटेल की बगावत को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी पूरा सपोर्ट किया है। अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान पर कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने साजिशकर्ताओं को चेतावनी दी कि अगर कोई अपना दल के कार्यकर्ताओं का अपमान करने या उनकी छवि खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।