नागपुर के औरंगजेब की कब्र का विवाद सुलग चुका है। कई इलाकों में झड़पों और दंगों से हालात बेकाबू हो गए हैं। औरंगजेब की कब्र के नाम पर सियासी घमासान मचा हुआ है। हिंसा की घटना के बाद आज छठे दिन भी नागपुर शहर के नौ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है। VHP,बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और उसमें कई पुलिस वाले भी घायल हो गए। जान लेते हैं हिंसा के छठे दिन वहां पर हालात कैसे हैं।
9 थाना क्षेत्रों में लगा हुआ है कर्फ्यू
नागपुर में हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। औरंगजेब की कब्र के नाम पर सियासी बवाल मचा हुआ है। हिंसा को शुरू हुए 6 दिन से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन विवाद तूल पकड़ता ही जा रहा है। हिंसा की घटना के बाद आज छठे दिन भी नागपुर शहर के नौ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है। नागपुर में धारा-144 लागू की गई है ताकि हालात को काबू में किया जा सके। वहीं उप्रदवियों को भी पकड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो बड़े खुलासे, मुस्कान और साहिल की करतूतें उजागर
पहले 11 थाना क्षेत्रों में लगा था कर्फ्यू
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार रात भड़के दंगों के बाद नागपुर शहर के 11 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
इनमें से दो थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू गुरुवार को कर्फ्यू हटा दिया गया। ये कर्फ्यू नागपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश के जरिए हटाए गए। हालांकि अभी भी 9 थाना क्षेत्रों में छठे दिन भी कर्फ्यू बरकरार रखा गया है।
कौन-कौन से थाना क्षेत्रों में लगा है कर्फ्यू
ये जान लेते हैं कि नागपुर हिंसा के बाद वो कौन से नौ थाना क्षेत्र हैं जहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है। इसमें गणेशपेठ, कोतवाली, तहसील, लकड़गंज, पचावली, शांति नगर, सक्करदरा, इमामबाड़ा और यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र शामिल हैं जहां हिंसा के छठे दिन भी कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं संचार पर रोक के कारण इस क्षेत्र में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें: मुस्कान-साहिल के ‘हनीमून ट्रिप’ का वीडियो वायरल, सौरभ की जान लेने की ऐसे मनाई खुशी