Man Arrested in Muzaffarnagar With 4 Timer Bombs : उत्तर प्रदेश के मुफ्फरनगर में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया है। एसटीएफ ने यहां चार टाइमर बम बरामद किए हैं और इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान जावेद के रूप में हुई है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
STF Arrests Suspect with Time Bombs in Muzaffarnagar District
---विज्ञापन---Javed, a resident of Khalapar in Muzaffarnagar district, has been caught by the STF.
Four time bombs were found with him.
---विज्ञापन---The bomb squad from Meerut has been called.
Javed has revealed that these time bombs… pic.twitter.com/2p0H6i3z7o
— Agni Vijay (@Dilsedes) February 16, 2024
मेरठ से बुलाया गया बम निरोधक दस्ता
रिपोर्ट्स के अनुसार जावेद को नगर कोतवाली क्षेत्र के कालापर इलाके से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया। बम डिफ्यूज करने के लिए मेरठ से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हम इसकी तह तक पहुंचेंगे। गुरुवार की शाम पुलिस ने बम बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि ये बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे।
किसी महिला ने बनवाए थे टाइमर बम
जानकारी मिली है कि पूछताछ में जावेद ने पुलिस को बताया कि इन टाइमर बम का ऑर्डर एक महिला ने दिया था जो फिलहाल फरार चल रही है। पुलिस का मानना है कि इन बमों का इस्तेमाल किसी सुनियोजित साजिश में होना था। बताया जा रहा है कि जावेद के दादा का काम पठाखे बनाने का था और उसने अपने दादा से ही बम बनाना सीखा था। उसका ननिहाल नेपाल में है।
ये भी पढ़ें: तीन शवों के पोस्टमार्टम करने के लिए मांगे दो हजार
ये भी पढ़ें: क्या आस्था की काट निकाल पाएंगे अखिलेश यादव?
ये भी पढ़ें: BJP ने UP के 7 दिग्गजों को ही क्यों भेजा राज्यसभा