Muzaffarnagar School teacher News Updates: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम बच्चे को क्लास में अन्य बच्चों से थप्पड़ लगवाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस बीच पीड़ित बच्चे ने आपबीती सुनाई है। वह कक्षा एक का छात्र है। उसने कहा कि टीचर के कहने पर उसके क्लासमेट ने थप्पड़ मारे थे। उसका कसूर इतना था कि उसने पहाड़ा याद नहीं किया था। बच्चे उसे करीब एक घंटे तक थप्पड़ मारते रहे। इससे उसका गाल लाल हो गया था।
पीड़ित बच्चे ने कहा कि मैंने वादा किया था कि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर पहाड़ा याद कर लूंगा। फिर भी याद नहीं हुआ। मैंने गलती की थी, इसलिए पिटाई हुई।
वीडियो सामने आने के बाद फैला गुस्सा
खब्बुपुर गांव के इस घटनाक्रम का शुक्रवार की शाम जब वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो जबरदस्त आक्रोश फैल गया। यह वीडियो पीड़ित बच्चे के चचेरे भाई नदीम ने शूट किया था। नदीम ने बताया कि वे किसी काम के सिलसिले में स्कूल गए थे। वहां देखा कि टीचर अन्य बच्चों से मेरे भाई को थप्पड़ लगाने के लिए कह रही थी।
बीच-बीच में टीचर बच्चों से यह भी कह रही है कि चेहरे पर मत मारो। क्योंकि पिटाई से उसका चेहरा लाल हो चुका था। टीचर ने कमर पर मारने के लिए कहा था।
पुलिस जांच जारी
मंसूरपुर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से बात की और वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो के बारे में पता चला। वीडियो में एक महिला शिक्षक अन्य छात्रों से अपने सहपाठी को पीटने के लिए कह रही थी क्योंकि लड़के ने गणित का पहाड़ा याद नहीं किया था। वीडियो में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी सुनी जा सकती हैं। पुलिस ने जांच की वीडियो और स्कूल के प्रिंसिपल से बात की है।
यह भी पढ़ें: टीचर ने क्लास में मुस्लिम बच्चे को खड़ा कर लगवाए थप्पड़, पिता ने स्कूल से कटवाया नाम