धर्मेंद्र कुमार, मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी हाथ पर बांधकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सैकड़ो लोगों के खिलाफ शांति भंग करने के मामले को लेकर नोटिस जारी किया है। मुजफ्फरनगर नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि जुमे की नमाज के दौरान तथा ईद की नमाज के दौरान बाजू पर काली पट्टी बांधकर वक्फ बोर्ड के पारित विधेयक का विरोध किया गया है। आगामी समय में उक्त विपक्षी गण द्वारा आम जनता को उकसाया गया और गलत संदेश पहुंचकर शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं।
किसी को नहीं उकसाया
नोटिस जारी होने के बाद जो कल तक वक्फ बिल का विरोध जाता रहे थे उनका कहना है कि उन्होंने तो कोई प्रदर्शन किया ही नहीं। न ही उन्होंने लोगों को भड़काने या उकसाने का प्रयास किया है। उन्होंने तो शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आदेश पर मस्जिद के अंदर शांतिपूर्ण तरीके से हाथ पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया था।
पर्सनल लाॅ बोर्ड ने किया था आह्वान
गौरतलब है कि वक्फ संशोधन बल के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से मस्जिद और मदरसों के अंदर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कॉल पर इस बिल के खिलाफ मुसलमानों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जताया था। मुजफ्फरनगर में भी चाहे वह ईद की नमाज हो या फिर अलविदा जुमे की नमाज मस्जिदों के अंदर मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया था। हालांकि जिला प्रशासन ने आज मुजफ्फरनगर में लगभग उन सैकड़ों लोगों को नोटिस भेजकर एक बड़ी कार्रवाई की है जिन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कॉल पर हाथ पर काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज पर विरोध प्रदर्शन किया था।
हम कोई अपराधी या हिस्ट्रीशीटर नहीं
फखरुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमें जिला प्रशासन की ओर से एक नोटिस भेजा गया है जिसमें लिखा गया है कि आपने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है। हम लोग तो मस्जिद के अंदर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे मस्जिद के बाहर कोई प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। लेकिन प्रशासन ने मचल का पाबंद करके हमारे पास नोटिस भेज दिया। हम कोई अपराधी या हिस्ट्रीशीटर तो है नहीं जो हमारे पास नोटिस भेज दिया। हम तो जिला प्रशासन की मदद ही करते हैं। वहीं मोहम्मद शब्बीर ने बताया कि हमने पिछले जुमे को खामोशी के साथ वक्फ बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ेंः ‘मुस्लिम ताकतें सड़क पर उतरने को तैयार’, अलीगढ़ के मुफ्ती अकबर कासमी ने दी चेतावनी, FIR दर्ज करने की मांग
पुलिस वाले ने मुझे वारंट पकड़ा दिया
वहीं मदरसा महमूदिया के प्रधानाचार्य नईम त्यागी ने बताया है कि आज मदरसा महमूदिया में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई। हमें किसी की भी बात से कोई लेना देना नहीं है। आजकल काली पट्टी का भी मामला चल रहा है मेरे पास भी एक पुलिस वाले का फोन आया कि आप मदरसे में आ जाइए। मैं मदरसे में आया तो पुलिस वाले ने मुझे वारंट पकड़ा दिया। पुलिस वाले ने कहा कि तुम्हारे खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः वक्फ बिल समर्थन का साइड इफेक्ट! RLD के प्रदेश महासचिव ने छोड़ी पार्टी, जयंत चौधरी पर लगाया ये आरोप