Muzaffarnagar News: पता नहीं जमाने को क्या हो गया है, रिश्तों के तो कोई मायने ही नहीं रहे। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक अजीब मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। खबर है कि मुजफ्फरनगर में मामी अपने भांजे के साथ फरार हो गई, जिसके बाद पति पत्नी की तलाश में SSP कार्यालय पहुंचा। पति सोनू का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके भांजे के साथ भाग गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
सोनू ने दर्ज की शिकायत
मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव का है जहां एक महिला अपने भांजे के साथ भाग गई। महिला का पति अपनी पत्नी की तलाश में SSP कार्यालय पहुंचा। वहां उसने बताया कि उसकी पत्नी रीता घर से भाग गई है। वो उसके भांजे मोनू के साथ भागी है।
यह भी पढ़ें: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली एक और ‘मुस्कान’ की पोल, ऐसे ही बेगुनाह निकला था सांप
दोनों के बीच चल रहा था अफेयर
महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी रीता और उसके भांजे मोनू का अफेयर चल रहा था। उसे इस बारे में जब पता चला तो उसने रीता को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी। वो इन सब से तंग आ गया था, लेकिन उसने ये नहीं सोचा था कि रीता इतना बड़ा कदम उठा लेगी। सोनू इस बात से बहुत दुखी है, और उसे अपने बच्चों की मां की तलाश है।
3 बच्चों की मां है रीता
सोनू ने बताया कि साल 2013 में उसकी शादी खतौली कोतवाली के गलोपुर तल्हेड़ी गांव निवासी रीता से हुई थी। दोनों के बीच सब सही चल रहा था और उनके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन अचानक से उनकी लाइफ में मोनू आ गया जिसके बाद सब बर्बाद हो गया। सोनू का कहना है कि उसे मोनू और रीता पर शक तो था। उसने दोनों को रोकने की कोशिश भी की थी। अचानक से 19 मार्च को रीता अपने भांजे मोनू के साथ घर से गायब हो गई। उसे तीन बच्चों की भी परवाह नहीं रही।
यह भी पढ़ें: मायके नहीं जाऊंगी…ससुराल की चौखट पर धरने पर नवविवाहिता, 3 दिन से भूखी प्यासी