पहलगाम हमले के बाद देशभर में गुस्से और गम का माहौल है। पीएम मोदी लगातार मीटिंग कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ी हुई है। इस बीच उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मुस्लिम युवती पहलगाम आतंकी हमले से इतना दुखी हुई कि उसने सनातन धर्म अपना लिया। युवती ने हिंदू रक्षा दल के सहयोग से विधि-विधान से हिंदू धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। धर्म परिवर्तन के बाद युवती ने अपना नाम नेहा खान से बदलकर नेहा शर्मा कर लिया है।
UP : पहलगाम आतंकी हमले से दुखी युवती नेहा ख़ान ने अपनाया सनातन धर्म, बनी नेहा शर्मा
---विज्ञापन---◆ गाजियाबाद के मंदिर में विधि-विधान से अपनाया हिंदू धर्म#NehaKhan | #NehaSharma | Neha Sharma | Neha Khan pic.twitter.com/1bMHzoVTDk
— News24 (@news24tvchannel) April 30, 2025
---विज्ञापन---
युवती ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उसे अंदर तक झकझोर दिया है। उसने कहा कि जब उसे यह पता चला कि पहलगाम में आतंकियों ने हिंदुओं की पहचान पूछकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है, तो उसे महसूस हुआ कि मुस्लिम धर्म अब आतंक का पर्याय बन गया है। उसे हर मुस्लिम आतंकी जैसा लगने लगा है, इसी भावनात्मक चोट के कारण उसने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान गई तो जिंदा नहीं रहूंगी’, वीजा विवाद पर छलका सीमा हैदर का दर्द
नेहा की घर वापसी हुई
कार्यक्रम के दौरान नेहा शर्मा ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को रक्षा सूत्र बांधा और उनसे सुरक्षा का वचन लिया। नेहा शर्मा ने कहा कि अब वह भी गर्व से कहेगी कि वह सनातन की बेटी है। उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में सोचना चाहिए। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने इसे धर्मांतरण नहीं बल्कि घर वापसी बताया है। उन्होंने कहा कि जो भी स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहता है, संगठन उसका स्वागत करेगा।
ये भी पढ़ेंः लौट आई गोंडा से दामाद संग फरार सास, पति ने किया चौंकाने वाला दावा