उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर रहे सौरभ राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने 3-4 मार्च की रात को सौरभ की हत्या करके उसके शव के टुकड़े करके ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से सील कर दिया। 18 मार्च को वारदात का खुलासा हुआ। उसके बाद से सौरभ के परिवार का हाल बेहाल है। सौरभ की मां बेटे की हालत के बारे में जानकर बेहोश हो गई। वहीं भाई राहुल राजपूत भी सदमे से निकल नहीं पा रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए राहुल भावुक हो गए और उन्होंने भाई की आखिरी ख्वाहिश के बारे में बारे में बताया।
यह भी पढ़ें:वो 15 सवाल, जो मुस्कान-साहिल से वकील रेखा जैन ने पूछे, जानें क्या मिला जवाब?
सौरभ ने भाई राहुल से पूछा था यह सवाल
राहुल ने कहा कि शायद सौरभ को अपने साथ कोई अनहोनी होने का अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने नवंबर 2024 में लंदन जाने से पहले वह सवाल पूछा था। राहुल ने बताया कि जब वह उसे एयरपोर्ट पर छोड़ने गया तो सौरभ ने रास्ते में पूछा कि अगर मुझे कुछ हो गया राहुल तो पीहू का ध्यान कौन रखेगा? उसकी देखभाल कौन करेगा? उसका सवाल सुनकर अटपटा लगा था और उसे टोका भी था।
फिर भी मैंने कहा कि तुम चिंता न करो, हम हैं, मैं हूं। हम रखेंगे पीहू का ध्यान, हमारे परिवार का खून है पीहू में। यह सुनकर वह हंसने लगा, लेकिन सोचा नहीं था कि वह सवाल उसकी आखिरी ख्वाहिश होगी। सौरभ के जाने से मां इतने सदमे में है कि नींद की गोलियां खाकर सोती हैं। आंखें बंद करता हूं तो सौरभ नजर आता है। अगर पता होता कि सौरभ के साथ ऐसा होगा तो उसे लंदन से आने ही नहीं देते।
यह भी पढ़ें:मुस्कान-साहिल की वकील से बड़ी डिमांड; मिलने के लिए जेल पहुंचीं रेखा जैन से जानें क्या कहा?
मुस्कान के पास जाने से रोका था
राहुल ने कहा कि फरवरी में सौरभ लंदन से आया था और हमसे मिलने 2 दिन बाद आया था। वह सभी के लिए कपड़े, खिलौने और गिफ्ट लाया था। मां ने उसे मुस्कान के पास जाने से मना किया, लेकिन वह रात में वहां चला गया। वह सारा दिन मां के पास रहता था, रात में मुस्कान के पास चला जाता था। जाते हुए अपना और मुस्कान का खाना पैक कराकर ले जाता था। सोचा नहीं था कि उस दिन मुस्कान की पसंद के कोफ्ते लेकर जाने वाले सौरभ को आखिरी बार देख रहे हैं। उसी सब्जी में मुस्कान ने उसे नींद की दवाई खिला दी और उसके बाद जो हुआ, पूरी दुनिया देख चुकी है।