Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा 21 अक्टूबर को प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। समाजवादी पार्टी की ओर से एक पत्र जारी कर प्रदेशभर के सभी कार्यकर्ताओं के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के हर गांव, हर शहर में श्रद्धांजलि सभा होगी। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के हस्ताक्षर वाला एक पत्र ट्वीट किया है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने लिखा पत्र
पत्र में लिखा है, ‘प्रिय साथी, हम सबके संरक्षक व प्रेरणा के स्रोत श्रद्धेय नेताजी अब हमारे बीच में नहीं हैं, हम सब शोकाकुल हैं। आदरणीय नेताजी की स्मृतियों को नमन करने के लिए आप सभी लोग दिनांक 21 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को अपने गांवों व शहरों में अपनी आस्था एवं श्रद्धा के अनुसार उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करें एवं नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें।… नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 13, 2022
10 अक्टूबर को मेदांता में ली थी अंतिम सांस
बता दें कि 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने आखिरी सांस ली थी। इसके बाद बेटे अखिलेश यादव उनके पार्थिव शरीर को लेकर सैफई पहुंचे थे। जानकारी होने पर पूरे रास्ते में जगह-जगह लोगों के हुजूम खड़े मिले थे। पूरे देश में शोक की लहर फैल गई। अगले दिन मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अमित शाह सीधे पहुंचे थे मेदांता
नेताजी के देहांत की सूचना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीधे मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे थे। उनसे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने मेदांता पहुंच कर उनका हाल जाना था। जब मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा तो प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कई बड़े नेता, सीएम और VVIP पहुंचे थे
इनके बाद फिर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी और बाबा रामदेव ने भी पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By