---विज्ञापन---

समाजवादी पार्टी का वो नेता जो कभी ट‍िकट लेने नेताजी के पास नहीं आया, हर बार मुलायम ने खुद घर भ‍िजवाया ट‍िकट

Mulayam Singh Yadav Birthday: आज मुलायम सिंह यादव की जयंती है, इस मौके पर कई जगह पर उनसे जुड़ी कहानियां खबरों में हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेताजी से जुड़ी एक खास कहानी, कहानी उनके ऐसे नेता की जिनके घर पर हर बार पार्टी खुद टिकट भिजवा देती थी।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 22, 2024 15:02
Share :
Mulayam Singh Yadav Birthday
Mulayam Singh Yadav Birthday

Mulayam Singh Yadav Birthday: मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ। हालांकि अब सपा के नेताजी आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके जीवन से जुड़ी बातें आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं। नेताजी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताएंगे। भले ही ये मुलायम सिंह का खास दिन हैं लेकिन इस दिन हम उनसे जुड़े उनके खास नेता आलमबदी के बारे में बात करेंगे, यह सपा के ऐसे नेता हैं जिनको लोग ईमानदारी के नाम से जानते हैं। यहां तक पार्टी खुद उनका टिकट घर भिजवाती थी।

मुलायम सिंह यादव से जुड़ा किस्सा…

आलमबदी का जब नाम आता है तो उनकी सादगी का जिक्र होता है। मुलायम सिंह खुद उनके व्यक्तित्व से काफी प्रभावित थे। एक बार की बात है चुनाव का माहौल था और दिल्ली के ऑफिस में नेताजी आने वाले थे। इस दौरान एक मौलाना टिकट चाहते थे, वह 3 बस में मौलानाओं को भरकर लाए। सभी लोग ऑफिस के बाहर खड़े थे, इतनी भीड़ को देखकर नेताजी समझ गए कि क्या मामला है। तुरंत नेताजी ने बोला कि इतने लोगों के साथ आया है बहुत बड़ा नेता बन रहा है। इसके बाद नेताजी ने उसको वापस भेज दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: करहल में दलित युवती की हत्या, मां बोली-बेटी ने फूल को वोट देने की कही थी बात

नेताजी ने इस दौरान एक बात कही कि जब तक दिल्ली की सड़कों पर ऐसे चलने वाले नेताओं को पार्टियां टिकट देती रहेंगी तब तक रूट लेवल के कार्यकर्ता अपने आप को इससे जोड़ नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोग घर बैठे रहें तो पार्टी खुद दी ऐसे लोगों की योग्यता को देखकर टिकट उनके घर भिजवा दे।

---विज्ञापन---

आलमबदी ऐसे ही नेताओं में से एक हैं जो कभी भी चुनाव के ऐलान के बाद कभी नेताजी के घर की तरफ नहीं गए। उनकी ईमानदारी और सादगी को देखते हुए नेताजी ने भी कभी उनको टिकट लेने के लिए घर से बाहर आने का मौका नहीं दिया। वह खुद ही आलमबदी के घर पार्टी टिकट और सिंबल भिजवा देते थे।

कौन हैं आलमबदी?

आलमबदी का जन्म 16 मार्च 1936 को आजमगढ़ जिले में हुआ। उन्होंने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की और इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। उन्होंने कुदसिया खान से शादी की और उनके 6 बेटे हैं। 1996 से आलमबदी निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, इसके साथ ही वह समाजवादी पार्टी के सदस्य भी हैं। आलमबदी उत्तर प्रदेश की 13वीं, 14वीं, 16वीं और 17वीं विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मनोज को 34,187 के अंतर से हराया, निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर अपना कब्जा जमाए रखने में कामयाब हुए।

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 22, 2024 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें