---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

मुरादाबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक को दो गोलियां मारी। मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 7, 2025 23:15

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके में रविवार की शाम सनी दिवाकर और मोनू दिवाकर नाम के दो बदमाशों ने हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान को उस समय गोली मार दी, जब वह अपने घर के पास से जा रहा था। मौके पर घायल कमल चौहान को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन कर हत्या करने वाले बदमाशों के बारे में पूछताछ की। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सनी दिवाकर और मोनू दिवाकर कमल चौहान से रंजिश रखते थे, जिसकी सूचना पहले ही पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने हत्या आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।

---विज्ञापन---

मृतक के ऊपर भी कई आपराधिक मामले दर्ज

इलाके के लोगों ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी दी है कि कमल चौहान के ऊपर भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर कमल चौहान की हत्या आरोपियों से दुश्मनी चल रही थी। कमल चौहान और हत्या आरोपियों का नाम इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री से भी जुड़ा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, अपना दबदबा कायम करने के लिए ही आरोपियों ने कमल चौहान की हत्या की है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

इलाके में फैला तनाव

कमल चौहान की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। मुरादाबाद में जिला अध्यक्ष की हत्या से हड़कंप मच गया था, लेकिन जैसे ही पुलिस को ये पता चला कि हत्या इलाक़े में वर्चस्व को कायम करने को लेकर हुई है, तो पुलिस ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें- अब्दुल्ला रेजिडेंसी को लेकर नहीं थम रहा विवाद, मेरठ के बीजेपी विधायक ने की ये मांग

 

First published on: Sep 07, 2025 09:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.