---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

महिला संग वायरल हुई रील तो पकड़ा गया 7 साल से लापता पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 2018 से लापता घोषित किया गया शख्स एक वायरल इंस्टाग्राम रील में दूसरी महिला के साथ नजर आया। पुलिस को वर्षों तक उसकी तलाश रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हाल ही में वायरल रील के जरिए उसकी पहचान हुई और पुलिस ने उसे लुधियाना से हिरासत में ले लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 2, 2025 12:42
Hardoi Police
हरदोई पुलिस ने सात साल से फरार शख्स को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स कई सालों से लापता था। परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। उसकी पत्नी और बेटा शख्स की तलाश में परेशान थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद अचानक एक रील वायरल हुई और सालों से लापता शख्स किसी और महिला के साथ वीडियो बनाते पकड़ा गया। शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू नाम का शख्स साल 2018 से लापता घोषित किया गया था। लापता होने से पहले, साल 2017 में उसकी शादी शीलू नाम की एक लड़की से हुई थी, लेकिन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी। आरोप है कि जितेंद्र ने शीलू को कथित तौर पर दहेज, सोने की चेन और अंगूठी के लिए प्रताड़ित किया और अंत में जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे घर से निकाल दिया। शीलू ने इसके बाद शिकायत दर्ज कराई थी।

---विज्ञापन---

मामले को लेकर जांच चल ही रही थी कि जितेंद्र अचानक लापता हो गया। उसे तलाशने की बहुत कोशिश हुई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 20 अप्रैल 2018 को उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस की तलाश में भी जितेंद्र का कुछ पता नहीं चला, तो उसके परिवार ने शीलू पर ही उसकी हत्या करने और शव गायब करने का इल्जाम लगा दिया।

तब से अब तक जितेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला था। सात साल तक शीलू इसी उम्मीद में रही कि उसका पति शायद लौट आए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में शीलू को इंस्टाग्राम पर एक रील मिली, जिसमें उसका पति एक अन्य महिला के साथ दिखाई दे रहा था। इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

यह भी पढ़ें : सिपाही पति ने प्रेमी संग पकड़ी पत्नी, कुशीनगर में हुआ हाईबोल्टेज ड्रामा

पुलिस जांच में सामने आया कि जितेंद्र ने साजिश रची थी और खुद के गायब होने का नाटक किया था। वह लुधियाना गया और वहां दूसरी महिला से शादी करके नई ज़िंदगी शुरू कर ली। वह सालों से इसी तरह जी रहा था, लेकिन एक वायरल रील ने उसकी साजिश से पर्दा उठा दिया। जितेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उस पर दोबारा शादी करने, धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न से जुड़ी कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

First published on: Sep 02, 2025 12:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.