---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ड्यूटी पर जा रहे जवान को कांवड़ियों ने पीटा, वीडियो वायरल, दर्ज किया गया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। वायरल वीडियो में कुछ कांवड़िए एक वर्दीधारी CRPF जवान की बुरी तरह पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि जवान मणिपुर जाने के लिए ब्रह्मपुत्र ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी कहासुनी के बाद उन पर हमला हो गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 19, 2025 16:43
Mirzapur
मिर्जापुर में CRPF जवानों को कांवड़ियों ने पीटा

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में कांवड़ यात्रा चल रही है। कई जगहों पर कांवड़ियों द्वारा मारपीट के मामले भी सामने आ रहे हैं। अब एक चौंकाने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़िए एक वर्दीधारी जवान को पीटते नजर आ रहे हैं। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ियों के एक समूह से वर्दीधारी जवान की कहासुनी हो गई। इसके बाद कांवड़ियों ने जवान की जमकर पिटाई कर दी। कांवड़ियों ने जमीन पर गिराकर लातों से वर्दीधारी जवान को पीटा। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं पाया।

---विज्ञापन---

CRPF के जवान से मारपीट का वीडियो वायरल

बताया गया कि वर्दीधारी जवान CRPF से जुड़ा हुआ है। उनका नाम गौतम बताया जा रहा है। वह मिर्जापुर से मणिपुर जाने के लिए ब्रह्मपुत्र ट्रेन में सवार होने वाले थे। प्लेटफॉर्म पर पहले से ही कई कांवड़िए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी गौतम और कांवड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

आरोपी कांवड़ियों की तलाश

इसके बाद कांवड़ियों ने गौतम की पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कोई भी जवान को बचाने के लिए आगे नहीं आया। इसके बाद जवान ट्रेन में सवार होकर आगे के लिए निकल गया। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और आरोपी कांवड़ियों की तलाश की जा रही है।

---विज्ञापन---

दर्ज हुआ मुकदमा

जानकारी के अनुसार, कांवड़ियों द्वारा सीआरपीएफ के जवान के साथ की गई मारपीट के संबंध में आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर पर उक्त कांवड़ियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 411/25, 412/25, 413/25 धारा 145, 147 रेलवे एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें : ‘उपद्रवी कहना आस्था का अपमान’, कांवड़ियों के बचाव में उतरे सीएम योगी

इससे पहले हरिद्वार में भी कांवड़ियों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था। बताया गया कि गाड़ी पार्किंग को लेकर कांवड़ियों का एक स्थानीय महिला से विवाद हो गया था। इसके बाद कांवड़ियों के साथ मौजूद लड़कियों ने महिला के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामले में आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया था।

First published on: Jul 19, 2025 04:43 PM

संबंधित खबरें