Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से फिर पुलिस दादागिरी का मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर ने दुकान में चश्मा बनवाया। जब चश्मा बन गया तब आए और दुकान से चश्मा लेकर चलते बने। जब दुकानदार ने चश्मे के पैसे मांगे तो पुलिस इंस्पेक्टर उसे धमकाने लगे और कहा कि जो करना है कर लो…। अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर को वर्दी पहने दादागिरी करते हुए साफ देखा जा सकता है।
इंस्पेक्टर का चश्मा खराब
यह मामला मिर्जापुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रमई पट्टी की चश्मा प्वाइंट दुकान का है। चश्मे की ये दुकान पूरे शहर में काफी फेमस हैं। जानकारी के अनुसार, कटरा कोतवाली के पुलिस इंस्पेक्टर का चश्मा खराब हो गया था। अपना चश्मा ठीक कराने के लिए इंस्पेक्टर 25 जुलाई 2025 शाम को चश्मा प्वाइंट दुकान में गए। यहां उन्होंने अपना चश्मा बनाने को दे दिया। दुकान के मालिक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि जब इंस्पेक्टर साहब अपना चश्मा लेने आएं तो उन्हें पहले ग्लास की कीमत ही बताई गई थी।
UP : मिर्जापुर में पुलिसकर्मी ने दुकान से चश्मा लिया, लेकिन पैसे नहीं दिए
◆ पुलिसकर्मी ने चश्मे का शीशा बदलवाया, शीशे की कीमत 800 रुपए थी#CCTV | #UttarPradesh | Mirzapur | #Mirzapur pic.twitter.com/lzHTcLUcMV
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) July 26, 2025
यह भी पढ़ें: CM योगी का अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती में मिलेगा 20% का आरक्षण
CCTV में कैद हुई पुलिस की दादागिरी
दुकानदार ने आगे बताया, इंस्पेक्टर साहब ने किसी दूसरे ब्रांड का चश्मा खरीदने के लिए एडवांस पैसे दिए थे और अपने पुराने चश्मे का ग्लास बदलवाया था। उस ग्लास की कीमत 800 रुपये थी। लेकिन इंस्पेक्टर साहब चश्मे में ग्लास लगवाने के बाद उसके पैसे देने में ना-नूकूर करने लगे। जब दुकानदार ने जोर देकर पैसे मांगे तो पुलिस इंस्पेक्टर उसे धमकाने लगा और बिना पैसा दिए दुकान से चश्मा लेकर चले गए। जाते-जाते भी इंस्पेक्टर ने दुकानदार को अभद्र गालियां और धमकियां दी। इंस्पेक्टर ने ये भी कहा कि लेकिन पुलिस वाले की सारी दबंगई दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब तेजी से वायरल हो रही है।