---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘जो करना है कर लो…’ मिर्जापुर में पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई, CCTV फुटेज वायरल

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक CCTV फुटेज काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर बिना पैसे दिए ही दुकान से चश्मा लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 26, 2025 14:12
Mirzapur News
मिर्जापुर में पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई (X)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से फिर पुलिस दादागिरी का मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर ने दुकान में चश्मा बनवाया। जब चश्मा बन गया तब आए और दुकान से चश्मा लेकर चलते बने। जब दुकानदार ने चश्मे के पैसे मांगे तो पुलिस इंस्पेक्टर उसे धमकाने लगे और कहा कि जो करना है कर लो…। अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर को वर्दी पहने दादागिरी करते हुए साफ देखा जा सकता है।

इंस्पेक्टर का चश्मा खराब

यह मामला मिर्जापुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रमई पट्टी की चश्मा प्वाइंट दुकान का है। चश्मे की ये दुकान पूरे शहर में काफी फेमस हैं। जानकारी के अनुसार, कटरा कोतवाली के पुलिस इंस्पेक्टर का चश्मा खराब हो गया था। अपना चश्मा ठीक कराने के लिए इंस्पेक्टर 25 जुलाई 2025 शाम को चश्मा प्वाइंट दुकान में गए। यहां उन्होंने अपना चश्मा बनाने को दे दिया। दुकान के मालिक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि जब इंस्पेक्टर साहब अपना चश्मा लेने आएं तो उन्हें पहले ग्लास की कीमत ही बताई गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: CM योगी का अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती में मिलेगा 20% का आरक्षण

CCTV में कैद हुई पुलिस की दादागिरी

दुकानदार ने आगे बताया, इंस्पेक्टर साहब ने किसी दूसरे ब्रांड का चश्मा खरीदने के लिए एडवांस पैसे दिए थे और अपने पुराने चश्मे का ग्लास बदलवाया था। उस ग्लास की कीमत 800 रुपये थी। लेकिन इंस्पेक्टर साहब चश्मे में ग्लास लगवाने के बाद उसके पैसे देने में ना-नूकूर करने लगे। जब दुकानदार ने जोर देकर पैसे मांगे तो पुलिस इंस्पेक्टर उसे धमकाने लगा और बिना पैसा दिए दुकान से चश्मा लेकर चले गए। जाते-जाते भी इंस्पेक्टर ने दुकानदार को अभद्र गालियां और धमकियां दी। इंस्पेक्टर ने ये भी कहा कि लेकिन पुलिस वाले की सारी दबंगई दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब तेजी से वायरल हो रही है।

First published on: Jul 26, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें