Mirzapur Auto Driver Beaten Viral Video: यूपी के मिर्जापुर में एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की ऑटो चालक को पीटती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार लड़की ने पिटाई के बाद खुद ही पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर दो छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अब लड़की ने इस पूरी घटना पर वीडियो जारी कर सफाई दी है। युवती ने बताया कि उसे ऑटो चालक ने बाजारू औरत कहा था।
मिर्जापुर में 10जनवरी को एक युवती ने ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी। फिर इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया। इसे लेकर ड्राइवर ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि किराया मांगने पर युवती ने मारपीट की। अब युवती ने सफाई देते हुए कहा है कि ड्राइवर ने उसे बाजारू औरत कहा था। #Mirzapur pic.twitter.com/9v72sUtboj
---विज्ञापन---— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) January 15, 2025
मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले ऑटो चालक विमलेश कुमार ने बताया कि 10 जनवरी की सुबह वह ऑटो लेकर गुलालपुर से पथरहिया आ रहा था। ऑटो में प्रियांशु पांडेय और प्रिया पांडेय बरकछा से सवार हुईं। दोनों युवती पथरहिया पर उतर गईं। इसके बाद जब मैंने दोनों से किराया मांगा तो उन्होंने कहा कि हम स्टूडेंट हैं किराया नहीं देते हैं। दोनों लड़कियां गाली-गलौज करने लगी। एक युवती ने मारपीट की, जबकि दूसरी युवती वीडियो बनाती रही।
ये भी पढ़ेंः मेरठ के अस्पताल में किडनी रैकेट में फंसे 6 डाक्टर, बुलंदशहर की पीड़िता ने सुनाई आपबीती
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और ऑटो चालक से पूछताछ की। इसके बाद ऑटो चालक की तहरीर पर पुलिस ने प्रियांशु पांडेय और प्रिया पांडेय के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया। मामले में कोतवाल ने बताया कि पीड़ित चालक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब युवती ने सफाई दी है। ऑटो ड्राइवर ने कहा बाजारू लड़की पैसे पर चलती है। विरोध करने पर उसने धमकी दी। इसलिए उसकी पिटाई कर दी। युवती ने आगे कहा कि गलत जानकारी लेकर उनका वीडियो वायरल किया जा रहा है। किराया देने वाली बात गलत है। अपशब्द कहने पर उसे पीटा था।
ये भी पढ़ेंः 350 प्रोजेक्ट में पैसा लगाना पड़ सकता है भारी, UP RERA ने जारी की लिस्ट