Milkipur Assembly By Election Exit Poll 2025 : यूपी स्थित अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस उपचुनाव में दोनों राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 65 फीसदी वोट पड़े।
मिल्कीपुर सीट पर लंबे समय तक सपा का दबदबा रहा है, लेकिन लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार के बाद भाजपा के लिए मिल्कीपुर प्रतिष्ठ का प्रश्न बन गया है। अब राजनीतिक दलों की निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हैं। ZEE के जीनिया एआई एग्जिट पोल में मिल्कीपुर सीट बीजेपी के खाते में आ सकती है।
यह भी पढ़ें : SP-BJP की साख दांव पर… मिल्कीपुर सीट पर नए मुद्दे ने किसकी बढ़ाई मुश्किल?
जानें किस पार्टी का कितना मिलेगा वोट
जीनिया एआई एग्जिट पोल ने मिल्कीपुर में कमल खिलाया। मिल्कीपुर में भाजपा को 52 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है, जबकि सपा को 48 प्रतिशत। ऐसे में लोकसभा चुनाव में अयोध्या में हार का बदला भाजपा मिल्कीपुर में ले सकती है।
यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर, अखिलेश यादव और सीएम योगी के लिए क्यों जरूरी है ये सीट?
मिल्कीपुर से कौन-कौन उम्मीदवार?
जहां भाजपा की ओर से चंद्रभानु पासवान मिल्कीपुर से उपचुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने संतोष कुमार चौधरी को टिकट दिया है। अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हुई थी। हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा 8 फरवरी को आएगा।