Uttar Pradesh News : नेताजी कार चोरी करने वाले गैंग के मेंबर निकले। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नेताजी चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी के टिकट पर मेरठ की किठौरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की 5 गाड़ियां बरामद कीं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
नेताजी का नाम मोहम्मद अनस उर्फ हाजी है। वे साल 2022 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। साउथ वेस्ट दिल्ली की एएटीए की टीम ने कार चोरी गैंग के 6 मेंबरों को गिरफ्तार किया, जिसमें नेताजी भी शामिल थे। वे दिल्ली से चोरी की लग्जरी गाड़ियों को लाकर अच्छे दामों में बेचा करते थे।
यह भी पढ़ें : 500 रुपये की चोरी का शक, ले ली 10 साल के बेटे की जान; गाजियाबाद में पिता बना मासूम का हत्यारा
एक खास एप से बातचीत करते थे मेंबर
गैंग ने एक खास एप डेलवप किया था, जिसके जरिए ये गैंग के मेंबर आपस में बातचीत करते थे। पिछले 2 महीने में आरोपियों ने दिल्ली से 30 गाड़ियां उड़ाईं। चोरी के बाद सभी गाड़ियों का सौदा होता था। फिर नेताजी दिल्ली से चोरी की गाड़ियों को खरीदते थे और गैंग के सरगना को ज्यादा दामों में बेच देते थे।
यह भी पढ़ें : भूत भगाने वाले शख्स को मां ने चप्पल से पीटा! बीमार बेटी से छेड़छाड़ का लगाया था आरोप
आरोपियों की निशानदेही पर 5 लग्जरी कार भी बरामद
इस मामले को लेकर एएटीएस की टीम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस गैंग में स्पलायर, ऑटो लिफ्टर और रिसिवर का काम करते थे। आरोपी मोहम्मद फरियाद और पवन उर्फ पन्नू के खिलाफ पहले से 12 केस दर्ज हैं। ये दोनों आधुनिक उपकरणों की मदद से लग्जरी कार चुराते थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 5 गाड़ियां और नकली नंबर प्लेट्स भी बरामद किए।