मेरठ में हुए सौरभ मर्डर केस में लगातार नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि अपने पति को प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर मारने वाली मुस्कान रस्तोगी की जेल में हालत खराब हो रही है। हालांकि साहिल भी ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं और दोनों ही जेल में एकदम खामोश हैं। कहा जा रहा है कि मुस्कान हर समय चेहरे पर दुपट्टा बांधे रहती है, वो सिर्फ खाना खाने के समय ही चेहरे पर से दुपट्टा हटाती है। अब कहा जा रहा है कि उसका प्रेगनेंसी टेस्ट भी करवाया जाएगा, क्योंकि सौरभ को मारने के बाद उसने साहिल से मंदिर में शादी कर ली थी और दोनों हनीमून पर गए थे।
क्या प्रेग्नेंट है मुस्कान?
मेरठ जेल में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल बंद हैं जिन्होंने 4 मार्च को सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या की थी। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बताया जा रहा है कि मुस्कान की हालत जेल में खराब हो रही है। कहा जा रहा है कि मुस्कान की हालत को देख उसके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जल्द ही उसका प्रेगनेंसी टेस्ट भी किया जाना है।
यह भी पढ़ें: मुस्कान के प्रेमी साहिल का सामने आया सच, पिता और भाई इस काम के लिए भेजते थे पैसे
नशे से भी बिगड़ रही है हालत
मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला की जेल में हालत खराब बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि दोनों को नशे की लत की वजह से बहुत दिक्कत हो रही है। जेल में दोनों को नशा नहीं मिल रहा है, उन्हें नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भी ले जाया जा रहा है। खबरों की मानें तो मुस्कान की नशे की वजह से भी हालत खराब है। पहले तो दोनों ने खाना ही नहीं खाया था, लेकिन अब वो जेल का खाना खा रहे हैं।
साहिल और मुस्कान ने जेलर से की थी ये डिमांड
मेरठ जेल के जेलर वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने अधिकारियों से ड्रग्स और शराब की मांग की। हालांकि उनकी दोनों मांगों को रिजेक्ट कर दिया गया। इससे पहले भी मुस्कान ने जेलर से साहिल के साथ रहने की डिमांड की थी जिसे रिजेक्ट कर दिया गया था। बता दें कि जेल में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरक बनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: सौरभ केस में नया मोड़! मुस्कान ने कैसे खरीदी थी नशीली दवा? मेडिकल स्टोर से हुए चौंकाने वाले खुलासे