---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

आकाश आनंद को लेकर मायावती का बड़ा बयान, कहा ‘पार्टी के हित में लोगों को निकाला और वापस लिया जाता है’

बहुजन समाज पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मायावती ने साफ किया है कि पार्टी में फैसले संगठन के हित में होते हैं और गलती करने वालों को सुधार का मौका दिया जाता है। आकाश आनंद को फिर से पूरा समर्थन देकर नया संदेश दिया गया है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 29, 2025 14:37
Mayawati BSP statement
Mayawati BSP statement

अशोक तिवारी, लखनऊ

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि पार्टी के भीतर लिए जाने वाले फैसले पूरी तरह संगठन के हित में होते हैं। अपने हालिया ट्वीट के जरिए उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पार्टी से निकाले गए लोगों को अगर वह अपनी गलती सुधार लें, तो उन्हें माफ कर फिर से पार्टी में लिया जाता है। यह बयान उन्होंने ऐसे समय में दिया है जब आकाश आनंद की भूमिका और पार्टी में उनकी वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।

---विज्ञापन---

गलती करने वालों को सुधार का मिलता है मौका

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि “पार्टी के हित में लोगों को निकाला और वापस लिया ही जाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि कई बार कुछ कार्यकर्ता जोश या नासमझी में विरोधियों की बातों में आकर गलत कदम उठा लेते हैं। लेकिन जब वे अपनी गलती समझते हैं और उसमें सुधार करते हैं तो उन्हें वापस पार्टी में सम्मानपूर्वक लिया जाता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि BSP में वापसी करने वाले लोगों को पूरा सम्मान मिलना चाहिए और उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

Mayawati BSP statement

---विज्ञापन---

आकाश आनंद को दें पूरा हौसला और समर्थन

अपने बयान में मायावती ने आकाश आनंद का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि उन्हें अब और अधिक हौसला दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि “आकाश आनंद को सभी लोगों का सहयोग मिलना चाहिए ताकि वह पूरी जी-जान से पार्टी के कार्यों में लग सकें।” मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ स्वार्थी और बिकाऊ लोग बहुजन समाज के वोटों को बांटने के लिए अफवाहें फैलाते हैं और पार्टी में भ्रम पैदा करते हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे लोगों से सतर्क रहें और पार्टी की एकता को मजबूत करें।

पार्टी एकता और अनुशासन सबसे जरूरी

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह संकेत मिल रहा है कि BSP नेतृत्व अब आकाश आनंद को फिर से सक्रिय भूमिका में लाने की तैयारी कर रहा है। मायावती के इस ट्वीट को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। यह साफ है कि BSP में अनुशासन और एकजुटता को सबसे ऊपर रखा जाता है, लेकिन साथ ही सुधार और सम्मान का भी पूरा मौका दिया जाता है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि आगे आकाश आनंद पार्टी के लिए किस तरह की भूमिका निभाएंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 29, 2025 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें