---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

BSP में आकाश आनंद की धमाकेदारी वापसी, मायावती ने भतीजे को दिया ये बड़ा पद

मायावती के भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया। पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 18, 2025 15:07
Mayawati Aakash Anand
Mayawati Aakash Anand

बहुजन समाज पार्टी में मायावती के भतीजे आकाश आनंद की धमाकेदारी वापसी हुई। पार्टी में उन्हें कद और पद फिर से वापस मिल गया। बसपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी का चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया। पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक में मायावती ने आकाश आनंद की नई नियुक्ति की घोषणा की।

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे देश भर से आए पार्टी के लोगों की सहमति से आकाश आनंद को बसपा का चीफ नेशनल कोऑर्सिनेटर बनाया और उसे पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिए गए। उम्मीद है कि इस बार यह पार्टी व मूवमेंट के हित में हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले पर मायावती का विपक्ष को साफ संदेश, देश के मुद्दे पर न हो घिनौनी राजनीति

जानें मायावती ने क्यों किया था निष्कासित?

सूत्रों के अनुसार, आकाश आनंद आगामी चुनाव में बसपा के प्रचार प्रसार की कमान संभाल सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम मायावती ने अनुशासनहीनता के चलते आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी। साथ ही उन्होंने मायावती की अगुवाई में खुद को जोड़ने का संकल्प लिया और रिश्तेदार से कोई भी राजनीतिक सलाह न लेने की बात कही।

---विज्ञापन---

बसपा की ऑल इंडिया हुई बैठक

बीएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी की ऑल इंडिया की हुई बैठक में पूरे देश भर में संगठन की मजबूती व जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के दिए गए कार्यों की गठन समीक्षा के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैनिक कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की सराहना की। साथ ही जन एवं देशहित के लिए अपराध नियंत्रण की तरह लगातार आतंकी निरोधक उपाय जरूरी है। कश्मीर पर अमेरिका या तीसरे पक्ष का दखल स्वीकार नहीं करने की राष्ट्रीय सहमति पर पूरी तरह से अमल जरूरी है।

सेना ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में सिखाया सबक : बसपा

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सेना ने सबक सिखाया है और आगे ऐसा नहीं करने के लिए कड़ी चेतावनी भी दे रहा है। ऐसे में यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने सुरक्षा उपायों से देश में घातक आतंकी घटनाएं अब किसी भी कीमत पर आगे नहीं होने दे। साथ ही उन आपराधिक जातिवादी व साम्प्रदायिक तत्वों पर भी जरूर लगाम लगाए, जो अपनी संकीर्ण, घृणित और विषैली भाषा, हरकतों से देश में शांति-आपसी भाईचारा के माहौल को जानबूझ कर प्रदूषित करने में लगे रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Video: BSP ने किया जीत का रोडमैप तैयार, बनाई 2027 में ‘राजतिलक’ की रणनीति

First published on: May 18, 2025 02:31 PM

संबंधित खबरें