Mau Shitala Mata Mandir : कुछ दिन पहले ही मऊ के शीतला माता मंदिर में चोरी हुई थी। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा कर दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी निकला। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी दीपक राय को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शीतला माता मंदिर के गर्भगृह में चोरी करने वाले चोर दीपक राय को कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला कासिमपुर पोखरी के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी की गई 97% जेवरात (पीली धातु के सामान) बरामद कर लिए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी कोई आम चोर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल खिलाड़ी निकला।
गाजीपुर का रहने वाला है आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर में चोरी करने वाला चोर दीपक राय गाजीपुर जिले के जमनिया क्षेत्र का निवासी है। दीपक ने ही शीतला माता मंदिर के गर्भगृह में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को इस चोर की तलाश थी और आखिरकार मुठभेड़ के बाद उसे दबोच लिया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खेल चुका है आरोपी
मंदिर में चोरी का आरोपी राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खेल चुका है। दीपक राय चोर कैसे बना, इसको लेकर पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस इस सवाल का जवाब भी तलाश रही है कि कहीं उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो शामिल नहीं है। इस खबर ने खेल जगत में हलचल मचा दी है।
कब हुई थी चोरी?
घटना तीन मार्च की है। देर रात्रि मंदिर का मुख्य कपाट बंद कर पुजारी घर गए लेकिन सुबह जब मंदिर पहुंचे तो पुजारियों के होश उड़ गए। मंदिर के गर्भगृह से चोरों ने कीमती आभूषण और मूर्तियां चुरा ली थी। सोमवार की सुबह मंदिर के मुख्य पुजारी को चोरी का पता चला तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। चोरी की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी और शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई थी।