Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में भगवा कुर्ते में नमाज पढ़ने के लिए गए एक शख्स को इमाम ने रोक दिया। इसके बाद शख्स की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक मामला फर्रुखाबाद की एक मस्जिद का है। शमशाबाद इलाके के रहने वाले आसिफ अली ने इमाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आसिफ अली ने कहा कि इमाम ने उनसे कहा कि भगवा रंग दूसरे धर्म का प्रतीक है, इसलिए उन्हें मस्जिद में उस रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
इमाम पर लगाए ये आरोप
शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा कि मस्जिद के इमाम उसके कुर्ते के रंग को देखकर परेशान थे, जिस पर आसिफ अली ने आपत्ति जताई और कहा कि इस्लाम लोगों को सभी रंग पहनने की अनुमति देता है। आसिफ का आरोप है कि इमाम ने उसका सार्वजनिक तौर पर अपमान भी किया।
पुलिस ने दिया ये बयान
आसिफ की शिकायत के आधार पर फर्रुखाबाद पुलिस ने इमाम महताब हाफिस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कायमगंज के डिप्टी एसपी सोहराब आलम का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है कि शख्स को किस बात के लिए रोका गया था। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।