Maha kumbh Accidents: संगम नगरी प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 (Maha kumbh 2025) में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि महाकुंभ में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी (Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati Ji) के पंडाल में आग लग गई। हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है कि कितना नुकसान हुआ है। महाकुंभ में हादसे का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।
सामने आई पंडाल में आग की तस्वीरें
महाकुंभ में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के पंडाल में जो आग लगी है उसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। जैसे ही आग की खबर सामने आई तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें: Watch: महामंडलेश्वर पद से हटाने के बाद Mamta Kulkarni ने मंत्र जप कर किया सभी को हैरान, देखें वायरल वीडियो
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में कामयाब रहे हैं।
40 झोपड़ी और 6 टेंट हुए जलकर खाक
ऐसा पहली बार नहीं है कि महाकुंभ में आगजनी की घटना हुई हो। इसके पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। 19 जनवरी को महाकुंभ में आग लग गई जिसमें 40 से ज्यादा झोपड़ी और 6 टेंट जलकर खाक हो गए। ये आग 19 जनवरी रविवार शाम 4 बजे लगी थी, जिसने विकराल रूप ले लिया था। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया वरना बड़ी जान-माल की हानि हो सकती थी।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Here’s what UP Fire and Emergency Services Director General of Police Avinash Chandra said about the fire incident.
“The incident happened on January 19 at around 4 pm in sector 19 in Geeta Press tents. When the fire was reported, our firefighters… pic.twitter.com/cZQi8l9SnD
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2025
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Here’s what UP Fire and Emergency Services Director General of Police Avinash Chandra said about the fire incident.
“The incident happened on January 19 at around 4 pm in sector 19 in Geeta Press tents. When the fire was reported, our firefighters… pic.twitter.com/cZQi8l9SnD
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2025
महाकुंभ के सेक्टर 22 में फिर लगी थी आग
पहले महाकुंभ के सेक्टर 19 में आग लगी थी, अब 30 जनवरी को अचानक से महाकुंभ के सेक्टर 22 में आग लग गई। इस हादसे में कई टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंच कर आगजनी पर काबू पा लिया। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस आग में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
A fire breaks out at a tent at #MahaKumbhMela2025. Fire tenders are present at the spot. Administration is ensuring immediate relief & rescue operations.
Btw, wasn’t something like this expected? Afterall, the grand Mela was becoming a thorn in the eyes for SOME! pic.twitter.com/tvSVfB4sYK
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) January 19, 2025
सेक्टर 18 में लगी आग
महाकुंभ में आगजनी के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 2 फरवरी को महाकुंभ के सेक्टर 18 में भीषण आग लग गई जिसमें बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीक होने की वजह से ये आग लगी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही खुद कल्पवासी टेंट के लोगों ने आग को बुझा दिया था।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh में रातों रात फेमस हुए ये 7 चेहरे, किसी की सुंदर आंखें किसी ने छोड़ी नौकरी