Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर; प्रयागराज में टोल फ्री होगी एंट्री

Mahakumbh 2025 Prayagraj Toll Free: महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार ने टोल टैक्स नहीं देना होगा।

Mahakumbh 2025 Prayagraj Toll Free: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का पर्व चल रहा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं इस पर्व में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने जहां कई स्पेशल ट्रेने चलाई हैं। वहीं, बाय रोड महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार और NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को टोल टैक्स नहीं देना होगा।

40 दिनों तक फ्री हुआ टोल

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के 40 दिनों के लिए प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 मैन टोल प्लाजा को टोल फ्री कर दिया है। योगी सरकार और NHAI के इस फैसले से श्रद्धालुओं को एक बड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद अब श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के आसानी से महाकुंभ में पहुंच पाएंगे।

इन टोल प्लाजा नहीं देना होगा टोल टैक्स

चित्रकूट हाईवे का उमापुर टोल प्लाजा अयोध्या हाईवे का मऊआइमा टोल लखनऊ हाईवे का अंधिया टोल मिर्जापुर रोड का मुंगारी टोल वाराणसी रोड का हंडिया टोल कानपुर रोड का कोखराज टोल रीवा हाईवे का गन्ने टोल प्लाजा मालूम हो कि यह सुविधा सिर्फ प्राइवेट और व्यक्तिगत उपयोग वाली गाड़ियों को मिलेगी। वहीं व्यावसायिक और भारी मालवाहक गाड़ियों को पहले की तरह ही टोल टैक्स देना होगा। यह भी पढ़ें: बापू ने विश्व को दिया अहिंसा का संदेश…जापान दौरे पर CM मोहन यादव ने कही ये बात

महाकुंभ 2025 पर योगी सरकार की तैयारी

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई सुविधाएं दी जा हैं। इसमें टोल फ्री सर्विस भी शामिल है। पिछले महाकुंभ 2019 में भी राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं को टोल फ्री की सुविधा दी थी, जिसका श्रद्धालुओं ने पूरा लाभ उठाया था। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को कई और सुविधाएं भी दी जा रही है। जिसमें हाईवे पर स्पेशल बैरिकेडिंग, टोल प्लाजा पर हेल्प डेस्क और वॉलंटियर की व्यवस्था, मैन रास्तों पर एक्सट्रा पार्किंग की सुविधा और संगम नगरी में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए स्पेशल टीमें तैनात की गई है।


Topics:

---विज्ञापन---