---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Mahakumbh 2025: 3 साल की तैयारी, 5000 करोड़ रुपये का खर्च, चलीं 17,000 ट्रेनें

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का समापन हो गया है। क्या आप जानते हैं कि इसकी तैयारियों में 3 साल लगे और करोड़ों रुपये खर्च हुए। इस दौरान 17,000 ट्रेनें श्रद्धालुओं के लिए चलाई गईं। आइए इस बारे में जान लेते हैं पूरी डिटेल।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 28, 2025 12:00
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Mahakumbh) का समापन हो चुका है, जिसका आगाज 14 जनवरी को हुआ था। हिंदू श्रद्धालुओं के लिए ये एक महापर्व से कम नहीं था। इस दौरान करोड़ों भक्तों ने गंगा में पवित्र स्नान किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भव्य महाकुंभ की तैयारी के लिए 3 साल का समय लगा और पैसा भी पानी की तरह बहाया गया। रेलवे ने भी अहम योगदान दिया और 17,000 ट्रेनें चला सरकार की मदद की। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

कितने करोड़ का आया खर्च

महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आए और उन्होंने पवित्र स्नान किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान काफी तैयारियां की जिसमें पूरे 3 साल का समय लगा और करीब 5 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया। ये एक बहुत बड़ी राशि थी जिसे खर्च कर महाकुंभ में भव्य तैयारियां की गई ताकी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: टाइम ट्रैवल का दावा करने वाले शख्स ने की 2025 के बारे में ये भविष्यवाणियां, क्या सच में आएगी आपदा!

करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ में स्नान के लिए करोड़ों भक्त गए।  महाकुंभ की पूरी अवधि में करीब 5 करोड़ या उससे भी कुछ अधिक श्रद्धालु आए। इस दौरान लोगों ने पवित्र स्नान किया और सनातन धर्म के महत्व को भी समझा।

---विज्ञापन---

रेलवे ने दिया अहम योगदान

न सिर्फ यूपी सरकार ने बल्कि रेलवे ने भी महाकुंभ में अपना अहम योगदान दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाकुंभ के दौरान रेलवे ने करीब 17,000 ट्रेनें चलाईं जो उनके लिए किसी पर्व से कम नहीं था। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ऐतिहासिक महाकुंभ के दौरान प्राप्त अनुभव भविष्य के आयोजनों के प्रबंधन में बहुत मददगार साबित होंगे।

यह भी पढ़ें: 48 लाख की जॉब छोड़ IPS बनीं अंजलि विश्वकर्मा कौन? खूबसूरती में एक्ट्रेस को देतीं मात

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 28, 2025 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें