---विज्ञापन---

‘महाकुंभ आएं तो कफन साथ लाएं’, Akhilesh के इन वीडियो में छलका अपनों को खोने का दर्द

Maha Kumbh Stampede Victims Videos: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पोस्ट के जरिए प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ के कई पीड़ितों की कहानी को बयां किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 1, 2025 09:59
Share :
Maha Kumbh Stampede Victims Videos

Maha Kumbh Stampede Victims Videos: प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है। जहां सरकार की तरफ से स्थिति को बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार राज्य सरकार को इस हादसे पर घेर रहे हैं। इसके साथ ही अखिलेश यादव हादसे का तीसरा नजरिया भी सामने रख रहे हैं, जो भगदड़ से प्रभावित पीड़ितों की कहानी को बयां कर रहा है।

 

---विज्ञापन---

महाकुंभ में भगदड़ के पीड़ितों का दर्द

अखिलेश यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो इस प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ भगदंड के पीड़ितों की कहानी उन्हीं जुबानी सबके सामने रख रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो के जरिए उन्होंने महाकुंभ भगदंड के पीड़ितों के दर्द और भयानक अनुभव सामने ला रहे हैं। उनके X हैंडल पर शेयर हुई इन वीडियो में कोई भाई तो कोई मां को ढूंढ रहा है। इनमें कई वीडियो ऐसी हैं जिनमें लोग महाकुंभ न आने के लिए कह हैं। एक वीडियो में अपनी मां को ढूंढ रही महिला ने तो यहां तक कह दिया कि ‘महाकुंभ आएं, तो कफन साथ लेकर आएं’ वहीं कोई सरकार से सहयोग और मदद की गुहार लगा रहा है।

यह भी पढ़ें: भगदड़ के बाद महाकुंभ से लौटते वक्त सड़क हादसे, गोरखपुर में टकराईं बसें, देवरिया में पिकअप पलटी

योगी सरकार पर उठाए सवाल

इन सभी पोस्ट के साथ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं। साथ ही आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा भगदड़ को लेकर हर बात छुपाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जान गई है, उनकी संख्या छिपाई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री और सरकार नैतिक रूप से गिर गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 01, 2025 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें