---विज्ञापन---

Prayagraj Maha kumbh में एक दिन में दो बार लगी आग, सेक्टर 23 के रेस्टोरेंट में कैसे हुआ हादसा?

Prayagraj Maha Kumbh Fire : प्रयागराज में एक दिन में दो बार आग लगने की सूचना मिली। एक जगह की आग को तो महज 10 मिनट में काबू कर लिया गया। जानें 24 घंटे के भीतर दो-दो आग की घटनाएं कहां हुईं?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 10, 2025 08:24
Share :

Prayagraj Maha Kumbh Fire : प्रयागराज महाकुंभ में रविवार रात आग लगगई. अगर एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी, जिससे काफी नुकसान होने की खबर है। महाराज भोग प्रसादम क्षेत्र के पास बाबा टी स्टॉल में आग लगी, जिसके बाद पूरा रेस्तरां को जलाकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

इस घटना में किस के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन आग लगने की सूचना पर मेले में दहशत फैल गई थी। यह घटना महाकुंभ मेले में एक ही दिन में आग लगने की दूसरी घटना थी। इससे पहले दिन में सेक्टर 19 में एक ‘कल्पवासी’ टेंट में आग लग गई थी। यहां गैस सिलेंडर लीक हो गया था। इस आग पर दमकलकर्मियों ने महज 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

---विज्ञापन---

टेंट जलकर हुआ राख

ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा स्थापित और प्रयागराज के करमा निवासी राजेंद्र जायसवाल का टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग एक सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण लगी थी। दमकल विभाग ने इस पर जल्द ही काबू पा लिया।

महाकुंभ में आग लगे की घटनाएं

19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई थी। कुछ ही देर में इस आग ने भयानक रूप ले लिया था। इसके साथ ही बांस-फूस के बने कई कॉटेज भी जले थे। इस आग के दौरान सिलेंडर के भी फटने की सूचना थी। 30 जनवरी को छतनाग गांव के किनारे अवैध रूप से बनी टेंट सिटी ”जस्ट ए शिविर’ में आग लगी थी। इसमें 15 लग्जरी कॉटेज राख हो गए थे।

यह भी पढ़ें : ओ भाई! नशे में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, बाहर निकला तो उड़े होश; वीडियो वायरल

इससे पहले 7 फरवरी को महाकुंभ के सेक्टर 18 में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही आनन-फानन दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी आग बुझाने में जुट गए थे। यह आग सेक्टर 18 में बने इस्कॉन के शिविर में लगी थी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 10, 2025 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें