CM Yogi Adityanath Clean Arail Ghat After Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनों तक महाकुंभ का पावन पर्व महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ समाप्त हो गया। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ हर एक दिन खबरों की सुर्खियों में रहा। महाकुंभ के इन 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक, यानी भारत की करीब आधी आबादी ने आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ समापन के बाद जहां श्रद्धालुओं ने प्रयागराज से प्रस्थान किया, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा के घाट की सफाई शुरू कर दी। सीएम योगी हाथों में ग्लव्स पहनकर गंगा में उतरे और सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर गंगा के घाट की सफाई की।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, Deputy CMs Brajesh Pathak, KP Maurya and other ministers of the cabinet participated in a cleanliness drive at Arail Ghat in Prayagraj. pic.twitter.com/VtvlJaemQc
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 27, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath participates in a cleanliness drive at Arail Ghat in Prayagraj. pic.twitter.com/MrNRNBiIr8
— ANI (@ANI) February 27, 2025
सीएम योगी ने की गंगा की सफाई
सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ समापन के अगले दिन (27 फरवरी, 2025) को प्रयागराज में अरैल घाट पर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मचारियों के साथ हिस्सा लिया और हाथों में ग्लव्स पहनकर गंगा में उतरकर घाट की सफाई की। इसके बाद उन्होंने रास्तों पर झाड़ू भी लगाया। गंगा की सफाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम योगी साफ-सफाई के कार्यक्रम में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं। सीएम योगी ने यह सारा काम महाकुंभ का आधिकारिक समापन समारोह से पहले किया।
#WATCH | Dehradun | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participates in a program to distribute appointment letters to the Gram Panchayat Development Officers selected under the Panchayati Raj Department. pic.twitter.com/6LoRmzJmxn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2025
गंगा आरती की गूंज
प्रयागराज में अरैल घाट संगम की सफाई करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के बाकी मंत्रियों के साथ मिलकर गंगा पूजा की। इसके बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम पर गंगा आरती की। इस दौरान गंगा आरती की गूंज पूरे अरैल घाट में गूंजी। इसी के साथ प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हुआ।
सफाई में बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े समन्वित सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केपी मौर्य और ब्रजेश पाठक ने आज पुरस्कार प्राप्त किया है। बता दें कि इस कार्यक्रम के ठीक पहले कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने यूपी सरकार और सीएम योगी से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग की है।