Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) से सपा विधायक पूजा पाल (SP MLA Pooja Pal) ने लखनऊ (Lucknow) में सीएम योगी (CM Yogi) से मुलाकात करके अपने लिए वाई प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। उन्होंने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद यह मामला सामने आया है।
18 साल पहले हुई थी विधायक राजू पाल की हत्या
जानकारी के मुताबिक 18 साल पहले प्रयागराज के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में उनकी पत्नी और वर्तमान सपा विधायक पूजा पाल वादी हैं। उनका आरोप है कि राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और गार्ड संदीप की हत्या के बाद उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
UP | SP MLA Pooja Pal met CM Yogi Adityanath late last evening in Lucknow & demanded Y+ security for herself. In a letter to CM, Pal feared threat to life from jailed ex-MP Atiq Ahmed
This comes after the murder of BSP MLA Raju Pal's murder witness Umesh Pal & his guard Sandeep
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2023
सुनवाई से लौटते समय हुआ था उमेश पाल पर हमला
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि राजू हत्याकांड में उमेश पाल अतीक अहमद के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई से घर लौट रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद सपा विधायक पूजा पाल ने खुद के और मामले में अन्य गवाहों की जान को खतरा बताया था।
सीएम योगी से लखनऊ में की मुलाकात
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सपा विधायक पूजा पाल ने कल (रविवार) देर शाम लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल और उनके गार्ड संदीप की हत्या के बाद पूजा पाल ने अपने लिए Y+ सुरक्षा की मांग की। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद से जान को खतरा होने की आशंका जताई है।