---विज्ञापन---

Uttar Pradesh का ‘अजय देवगन’, पत्नी को भेजा उसके आशिक के संग, बोला- वो जहां रहे, बस खुश रहे

Husband Sent Wife With Her Lover उत्तर प्रदेश में पति की गैर मौजूदगी में घर के पड़ोस में रहने वाले युवक से पत्नी के अवैध संबंध का मामला सामने आया। जिसके बाद पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 31, 2023 12:50
Share :

Husband Sent Wife With Her Lover: उत्तर प्रदेश के देवरिया से पत्नी की धमकी से परेशान होकर पति ने महिला को प्रेमी के साथ भेज दिया। दरअसल देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र निवासी युवक नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता था। पति की गैरहाजिरी में महिला के दूसरे युवक से अवैध संबंध हो गये। इस मामलें की जानकारी पति को लगी , तो उसने पंचायतों से गुहार लगाई। थाने में रविवार की रात चली पंचायत चली, लेकिन पत्नी प्रेमी के साथ ही रहने की जिद करने लगी। प्रेमी के साथ न जाने पर जहर खाकर जान देने की धमकी के बाद पति ने हार मान ली।  पति ने पूरी पंचायत के सामने पत्नी को प्रेमी के साथ भेज दिया। और कहा जहां रहे बस खुश रहे। इसके बाद वह दोनों बच्चों को लेकर घर लौट आया।

पत्नी का दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध

तरकुलवा थाना क्षेत्र निवासी युवक की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व सलेमपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। दोनों का शादीशुदा जीवन अच्छा चल रहा था। इस बीच दोनों को एक बेटा व एक बेटी हुई। बेटे की उम्र चार साल व बेटी दो साल की है। कुछ समय पहले पति नौकरी के कारण घर से  बाहर चला गया था। पति की गैर मौजूदगी में घर के पड़ोस में रहने वाले युवक से पत्नी के अवैध संबंध हो गये। इस मामलें की जानकारी पति को लगी तो शनिवार की रात उसने ग्राम प्रधान को पूरी घटना बताई और पंचायत जुटाई। पंचायत में महिला प्रेमी को भी बुलाया गया। पंचायत के दौरान बातचीत प्रेमी ने पति के साथ मारपीट की।

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ भेजा

थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि उन्हें भी इस मामले की सूचना मिली थी। लेकिन ग्रामीणों ने ग्राम स्तर पर इस मामले का निस्तारण कर लिया। पुलिस से शिकायत करने पर रविवार को थाने में पंचायत हुई। थाने में महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी। पुलिस और पति के समझाने पर वह धमकी देने लगी, कि अगर प्रेमी के साथ नही जाने दिया, जहर खाकर जान दे देगी। पत्नी के इस तरह के व्यवहार से दुखी होकर पति ने उसे थाने से ही प्रेमी के साथ भेज दिया। जहां रहे खुश रहे कहकर अपनी शिकायत भी वापस ले ली।

First published on: Oct 31, 2023 12:50 PM
संबंधित खबरें